India News Haryana (इंडिया न्यूज),Farmers Protest: कुछ दिनों से किसानों का मुद्दा शांत था लेकिन एक बार फिर से किसान एक्टिव होते हुए दिखाई दे रहे हैं। दरअसल, हांसी में फिर से किसान एकत्रित होते हुए नजर आए। आपको बता दें, किसानों की मीटिंग का आयोजन स्थानीय जाट धर्मशाला में किया गया था, जिसमें किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने शिरकत की और एकत्रित हुए किसान नेताओं को संबोधित किया। इस मौके पर अभिमन्यु ने कहा कि जहां एक तरफ किसान आंदोलन को एक साल पूरा होने को है वही अभी तक सरकार की तरफ से कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं।
किसान पिछले कई महीनों से अपनी मांगों को लेकर जैसे के तैसे डटे हुए हैं। इस आंदोलन के चलते किसान आंदोलन से जुड़े हुए लोगों को वारंट भेजे जा रहे हैं। इस दौरान अभिमन्यु कोहाड़ ने कहा कि सरकार किसानों के साथ वादा खिलाफी कर रही है जहां किसानों के ऊपर दर्ज मुकदमों को समाप्त करने की बात कही गई थी परंतु अब किसानों को वारंट भेजे जा रहे हैं।
कनाडा की नई PM का भारत से ये खास कनेक्शन!
अभिमन्यु कोहड़ ने किसानों का आह्वान करते हुए कहा कि जगजीत सिंह डल्लेवाल इतने दिनों से लगातार आमरण अनशन पर बैठे हैं तो किसानों को भी उनके साथ देना चाहिए। वही 12 फरवरी को किसान आंदोलन के एक साल होने पर एक महापंचायत का आह्वान किया जा रहा है जो दाता सिंह वाला बॉर्डर पर की जाएगी। जिसमें खुद जगजीत सिंह डल्लेवाल लोगों को संबोधित करेंगे। जिसमें बड़ी तादात में हरियाणा, पंजाब और राजस्थान के किसानों के पहुंचने की उम्मीद है।
एमएसपी पर सरकार की मंशा पर बोलते हुए अभिमन्यु ने कहा कि सरकार के द्वारा एक नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है जिसमें कहा है कि हरियाणा सरकार 22 फसलों को एमएसपी पर खरीद रही है। जबकि एमएसपी के लिए हरियाणा सरकार के पास कोई पावर नहीं है क्योंकि यह मामला स्टेट लेवल का न होकर सेंटर लेवल का है। वहीं किसानों की फसले एमएसपी से नीचे दामों पर खरीदी जा रही है। आगामी 14 फरवरी को सरकार के साथ होने वाली बैठक में इन सभी मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। इस मौके पर बड़ी तादात में किसान मौजूद रहे।