India News Haryana (इंडिया न्यूज), Farmers Protest: हरियाणा में लगातार किसान अपनी मांगों को लेकर डटे हुए हैं। वहीं फसलों पर MSP की कानूनी गारंटी से लेकर कर्ज माफी तक कई मांगों के लिए शंभू और खनौरी बॉर्डर पर करीब 300 दिनों से किसान धरने पर हैं। लगातार धरने पर बैठे रहने के बाद जब किसानों को कोई जवाब नहीं मिला तो किसानों ने अब एक बड़ा कदम उठाने के आह्वान किया है। इस बीच, संयुक्त किसान मोर्चाके नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल मंगलवार यानी आज दोपहर 12 बजे से मरणव्रत पर बैठेंगे। इस मौके पर खनौरी बाॅर्डर पर बड़ी संख्या में किसान इकट्ठा होंगे।
CM Nayab Saini: हुड्डा हार के सदमे से नहीं…, CM नायब सैनी ने एक बार फिर कांग्रेस को दिखाया आइना
आपकी जानकारी के लिए बता दें, सोमवार को किसानों के बड़े बड़े गुट खनौरी बाॅर्डर पर पहुंचना शुरू हो गए। दरअसल इन लोगों को खनौरी बॉर्डर पर पहुंचने की अपील डल्लेवाल ने की है। वहीं इससे पहले डल्लेवाल ने फरीदकोट पहुंचकर अपनी सारी जमीन-जायदाद अपने पारिवारिक सदस्यों बेटे, बहू और पोते के नाम करा दी। इस दौरान डल्लेवाल ने कहा कि वो केवल औपचारिक तौर पर मरणव्रत पर नहीं बैठ रहे हैं, बल्कि किसानों की मांगों की पूर्ति के लिए अपनी जान देने के लिए भी तैयार हैं।
इस समय किसान डल्लेवाल को अपने मसीहा के रूप में देख रहे हैं। वो ऐसा क्यूंकि इस दौरान डल्लेवाल ने कुछ ऐसा कहा जो किसानों को भावुक कर गया। इस दौरान डल्लेवाल ने कहा कि, किसानों के हकों की लड़ाई वो अपने जीवन की आखिरी सांस तक लड़ेंगे। इतना ही नहीं डल्लेवाल ने ये भी कहा कि अगर मरणव्रत के दौरान उनकी मौत हो जाती है, तो उनकी पार्थिव देह को उस समय तक बाॅर्डर पर ही रखा जाए, जब तक सरकार लिखित में मांगें नहीं मान लेती। उनके बाद किसान नेता सुखजीत सिंह हरदोझंडे मरणव्रत पर बैठेंगे। डल्लेवाल ने इस मौके पर किसानों से बड़ी संख्या में मंगलवार को खनौरी बाॅर्डर पर पहुंचने की अपील की।
फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां मौके पर आग बुझाने के लिए कर रही प्रयास India…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Abdul Rahman Makki : भारत के एक और मोस्ट वांटेड आतंकी…
प्रदेश में भाजपा के बन चुके 40 लाख से ज्यादा सदस्य : जेपी दलाल पूर्व…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jaisalmer Border : शाहगढ़ बल्ज क्षेत्र में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ)…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Former PM Dr. Manmohan Singh : पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह…
खेतों में खड़ी गेहूं व चने की फसल के लिए लाभदायक साबित होगी बारिश, पारा…