India News Haryana (इंडिया न्यूज), Farmers Protest: हरियाणा में लगातार किसान अपनी मांगों को लेकर डटे हुए हैं। वहीं फसलों पर MSP की कानूनी गारंटी से लेकर कर्ज माफी तक कई मांगों के लिए शंभू और खनौरी बॉर्डर पर करीब 300 दिनों से किसान धरने पर हैं। लगातार धरने पर बैठे रहने के बाद जब किसानों को कोई जवाब नहीं मिला तो किसानों ने अब एक बड़ा कदम उठाने के आह्वान किया है। इस बीच, संयुक्त किसान मोर्चाके नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल मंगलवार यानी आज दोपहर 12 बजे से मरणव्रत पर बैठेंगे। इस मौके पर खनौरी बाॅर्डर पर बड़ी संख्या में किसान इकट्ठा होंगे।
CM Nayab Saini: हुड्डा हार के सदमे से नहीं…, CM नायब सैनी ने एक बार फिर कांग्रेस को दिखाया आइना
आपकी जानकारी के लिए बता दें, सोमवार को किसानों के बड़े बड़े गुट खनौरी बाॅर्डर पर पहुंचना शुरू हो गए। दरअसल इन लोगों को खनौरी बॉर्डर पर पहुंचने की अपील डल्लेवाल ने की है। वहीं इससे पहले डल्लेवाल ने फरीदकोट पहुंचकर अपनी सारी जमीन-जायदाद अपने पारिवारिक सदस्यों बेटे, बहू और पोते के नाम करा दी। इस दौरान डल्लेवाल ने कहा कि वो केवल औपचारिक तौर पर मरणव्रत पर नहीं बैठ रहे हैं, बल्कि किसानों की मांगों की पूर्ति के लिए अपनी जान देने के लिए भी तैयार हैं।
इस समय किसान डल्लेवाल को अपने मसीहा के रूप में देख रहे हैं। वो ऐसा क्यूंकि इस दौरान डल्लेवाल ने कुछ ऐसा कहा जो किसानों को भावुक कर गया। इस दौरान डल्लेवाल ने कहा कि, किसानों के हकों की लड़ाई वो अपने जीवन की आखिरी सांस तक लड़ेंगे। इतना ही नहीं डल्लेवाल ने ये भी कहा कि अगर मरणव्रत के दौरान उनकी मौत हो जाती है, तो उनकी पार्थिव देह को उस समय तक बाॅर्डर पर ही रखा जाए, जब तक सरकार लिखित में मांगें नहीं मान लेती। उनके बाद किसान नेता सुखजीत सिंह हरदोझंडे मरणव्रत पर बैठेंगे। डल्लेवाल ने इस मौके पर किसानों से बड़ी संख्या में मंगलवार को खनौरी बाॅर्डर पर पहुंचने की अपील की।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Khanauri Border Farmer Protest : हरियाणा-पंजाब बॉर्डरों पर किसानों और…
हरियाणा में जो लोग बेरोजगार हैं या लंबे समय से नौकरी की तलाश में हैं…
कमेटियां 31 मार्च 2025 तक करेंगी काम, विशेषाधिकार समिति की समय-सीमा नहीं, सभी दलों में…
बांग्लादेश में चिन्मय कृष्णन दास की गिरफ्तारी से बवाल कटा हुआ है। आपकी जानकारी के…
सोनम बाजवा वो एक्ट्रेस हैं जिनका नाम हर जुबान पर रहता है। आपको बता दें…
हरियाणा की छोरियां छोरो से कम हैं क्या ये कहावत सच होती दिखाई दे रही…