होम / Abhay Chautala : भाजपा राज में प्रदेश का अन्नदाता आर्थिक संकट में : अभय चौटाला

Abhay Chautala : भाजपा राज में प्रदेश का अन्नदाता आर्थिक संकट में : अभय चौटाला

• LAST UPDATED : November 17, 2023

India News (इंडिया न्यूज), Abhay Chautala, चंडीगढ़ : इनेलो के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव एवं ऐलनाबाद के विधायक अभय सिंह चौटाला ने भाजपा सरकार द्वारा एमएसपी पर धान की खरीद बंद करने को किसान विरोधी कदम बताया। भाजपा सरकार की किसान विरोधी नीतियों के कारण प्रदेश का किसान आर्थिक संकट में है।

भाजपा सरकार ने 15 नवंबर को किसानों की धान की खरीद को बंद कर दिया जबकि किसानों की फसल अभी तक खेतों में पड़ी है ऐसे में अभी से खरीद बंद करना सरासर गलत है। अब अगर भाजपा सरकार किसानों की फसल को एमएसपी पर नहीं खरीदेगी तो किसानों को मजबूरन साहूकारों को उनकी मनमर्जी के दामों पर सस्ते में बेचना पड़ेगा और भारी नुकसान झेलना पड़ेगा।

धान की खरीद का समय बढ़ाया जाए

हरियाणा प्रदेश की सरकार ने इस साल धान खरीद का जो लक्ष्य रखा था आज तक उस धान की खरीद लक्ष्य से 1.30 लाख टन कम हुई है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि सरकार धान की खरीद का समय बढ़ाये ताकि किसानों की धान की फसल एमएसपी पर खरीदी जा सके।

इनेलो नेता ने भाजपा सरकार द्वारा किसानों को डीएपी खाद उपलब्ध न करवाने और डीएपी खाद की कालाबाजारी करने के गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि जहां थोड़ी बहुत डीएपी खाद किसानों को मिल रही है वहां उन किसानों को डीएपी खाद के साथ नैनो यूरिया, सल्फर, जिंक, सागरिका एवं कई जगह पर खल और चूरी के कट्टे समेत अन्य सामान भी जबरदस्ती बेचा जा रहा है।

हिसार जिला में खुले में हो रहे भ्रष्टाचार की मिसाल देखने को मिली है जहां किसानों की शिकायत पर खाद बीज बेचने वाली दो फर्मों का लाइसेंस सस्पेंड किए जाने के बाद भी उन बीज भंडारों पर सरेआम सामान बिक रहा है। उन्होंने कहा कि अग्रोहा ब्लॉक की फसल खरीफ 2019 में ओलावृष्टि से बागवानी फसलों में हुए नुकसान की रिपोर्ट बने हुए तीन साल हो गए हैं लेकिन बावजूद उसके आज तक किसानों को उनके मुआवजे की राशि जारी नहीं की गई है। आज पूरे प्रदेश का किसान अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठा है लेकिन भाजपा गठबंधन सरकार बजाय किसानों की बात सुनने के उन्हें लगातार प्रताड़ित कर रही है।

यह भी पढ़ें : IIM Rohtak Expansion Campus : गुरुग्राम में स्थापित होगा आईआईएम रोहतक का विस्तार परिसर : संजीव कौशल

यह भी पढ़ें : Nuh Clash News : नूंह में फिर हंगामा, कुआं पूजन के लिए जा रही महिलाओं पर पथराव, कई घायल

यह भी पढ़ें : CM Attacks Congress : कांग्रेस के कुशासन और भ्रष्टाचार का अंत तय है: सीएम मनोहर लाल

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Arvind Kejriwal Haryana Road Show LIVE : अरविंद केजरीवाल सीएम पद से इस्तीफे के बाद पहली बार चुनाव प्रचार करने पहुंचे हरियाणा
Haryana NCB : नशा तस्कर 2 किलो 399 ग्राम गांजा सहित काबू
Haryana Polls 2024 : प्रदेशभर में निकाले जा रहे फ्लैग मार्च, जनता को किया जा रहा जागरूक
MP Kartikeya Sharma : रायपुर रानी में कार्तिकेय शर्मा बोले- औद्योगिक क्रांति के साथ तमाम विकासात्मक कार्य हमारी प्राथमिकता
Haryana Assembly Election: 3 जिला पार्षदों ने थामा विनेश फोगाट के नेतृत्व में कांग्रेस का दामन, जुलाना सीट पर पड़ेगा प्रभाव
Haryana Gangwar : ‘जो भी इस लड़ाई में आएगा वो’…., रोहतक में गैंगवार के बाद राहुल बाबा गैंग की धमकी
Haryana Assembly Election: ‘अगर हमें मौका मिला तो…’,चुनावी प्रचार में विनेश फोगाट का बड़ा बयान
ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox