प्रदेश की बड़ी खबरें

Farmers Protest : चौथे दौर की वार्ता भी रही कई घंटे, गेंद अब किसानों के पाले में, मांगा समय

  • चार और फसलों पर दी जाएगी एमएसपी, करना होगा करार

India News (इंडिया न्यूज़), Farmers Protest, चंडीगढ़ : किसानों के आंदोलन का कल रविवार को छठा दिन था और इस दौरान पूरे देश की नजरें किसानों और केंद्र की बैठक को टिकी रहीं। बता दें कि कल रात केंद्रीय मंत्रियों के साथ किसान नेताओं की लगभग 5 घंटे बैठक रही। केंद्र की ओर से कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा, पीयूष गोयल और नित्यानंद व किसानों की ओर से सरवन सिंह पंडेर, डडेवाल सहित 14 किसान नेता मौजूद रहे।

बैठक उपरांत केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल पत्रकारों से रू-ब-रू हुए और बताया कि चौथे दौर की बातचीत बेहद सकारात्मक रही। अब गेंद किसानों के पाले में है। सरकार चार और फसलों पर एमएसपी देने को तैयार हो गई है। केंद्र के इस प्रस्ताव पर बैठक में मौजूद किसान नेताओं ने कहा कि वह सभी संगठनों से बात करके ही अंतिम फैसला बताएंगे।

किसानों के जवाब का इंतजार करेंगे : भगवंत मान

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बताया कि फसलों का विविधीकरण बेहद जरूरी है, बशर्ते सरकार वैकल्पिक फसलों पर एमएसपी की गारंटी दे। हम केंद्र के प्रस्ताव पर किसान संगठनों के जवाब का इंतजार करेंगे। केंद्र सरकार ने किसानों के सामने धान और गेहूं के अलावा मसूर, उड़द, मक्की और कपास की फसल पर भी एमएसपी देने का प्रस्ताव पेश किया। इसके लिए किसानों को भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ (नैफेड) और भारतीय कपास निगम (सीसीआई) से 5 साल का करार करना होगा।

एक और किसान की मौत

आपको यह भी जानकारी दे दें कि कुछ दिन पहले जहां अंबाला के शंभू बॉर्डर पर एक पंजाब गुरदासपुर के किसान (63) का निधन हो गया था, वहीं कल यानि रविवार को एक और किसान की हार्ट अटैक से मौत हो गई। संगरूर के खनौरी बॉर्डर पर बैठे कांगथला (पटियाला) के किसान मंजीत सिंह को सिविल अस्पताल में ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़ें : Farmers Protest : डीजीपी शत्रुजीत कपूर ने दाता सिंह-खनौरी बॉर्डर का किया निरीक्षण

Amit Sood

Share
Published by
Amit Sood

Recent Posts

PGIMS Rohtak : घर के पास से मिलेगा पीजीआई के स्पेशलिस्ट चिकित्सक से इलाज, जानें PGIMS रोहतक की नई पहल  

पीजीआईएमएस रोहतक में शुरू हुआ टेली कंसल्टेशन India News Haryana (इंडिया न्यूज), PGIMS Rohtak : यदि…

7 hours ago

Detective Staff Palwal की शराब तस्करी पर बड़ी कार्यवाही, लाखों की शराब सहित तस्कर गिरफ्तार

गाड़ी स्विफट डिजायर में करीब 2 लाख रुपए की शराब की बड़ी खेप सहित आरोपी…

8 hours ago