Farmers Protest: किसान नेता बलदेव सिंह सिरसा का आमरण अनशन चौथे दिन जारी

सिरसा/

Farmers Protest: लघु सचिवालय के सामने किसान नेता बलदेव सिंह सिरसा का आमरण अनशन आज चैथे दिन भी जारी रहा,  बलदेव सिंह के स्वास्थ्य में गिरावट आ रही है, स्वास्थ्य विभाग लगातार इस पर नजर रखे हुए है,  नागरिक अस्पताल के सिविल सर्जन डा. मनीष बंसल मौके पर पहुंचे और उपचार लेने और अनशन समाप्त करने की अपील की है,  लेकिन बलदेव सिंह सिरसा ने कहा कि जब तक गिरफ्तार किसानों की रिहाई नहीं होती और वे अनशन स्थल पर नहीं पहुंचते उनका आमरण अनशन जारी रहेगा।

उन्होंने  कहा कि या तो किसान रिहा होंगे या वे दुनिया से विदा होंगे, उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर नाराजगी जाहिर की और उपचार लेने से एक बार फिर मना कर दिया है,  सिविल सर्जन ने कहा कि बलदेव सिंह को उनकी मेडिकल रिपोर्ट दिखाई गई, बीपी व शूगर डाउन हो रहा है और यूरीन में भी इंफेक्शन आया है, इसलिए उन्हें उपचार की जरूरत है।

बलदेव सिंह का कहना है कि आज अनशन के चौथे दिन सिविल सर्जन को उनकी सुध आई है, रिपोर्ट देरी से दे रहे हैं और वेट देखने की मशीने भी खराब है,  उन्होंने कहा कि वे किसी भी सूरत में अनशन समाप्त करने वाले नहीं हैं, उन्होंने अपनी मर्जी से अनशन शुरू किया है, इसकी जिम्मेदारी किसी पर भी नहीं डाली जा सकती।

भारतीय किसान एकता के प्रदेशाध्यक्ष लखविन्द्र सिंह औलख ने कहा है,  कि आज अनशन का चैथा दिन है, स्वास्थ्य विभाग की मशीने खराब हैं, समय से  रिपोर्ट भी नहीं दी जा  रही है, आज दो दिन की रिपोर्ट उन्हें सौंपी गई है, अगर सरकार नहीं झुकी तो बलदेव सिंह अनशन समाप्त नहीं करेंगे,  किसानों की बात सुनने की बजाए सरकार बेवजह की पाबंदिया लगा रही है,  उपायुक्त के इशारे पर स्वास्थ्य विभाग सही से न तो जांच कर रहा है और न ही रिपोर्ट दे रहा है।

नागरिक अस्पताल के सिविल सर्जन डा. मनीष बंसल ने कहा कि आज चैथे दिन भी बलदेव सिंह का अनशन जारी है,  लगातार स्वास्थ्य विभाग की टीम इनके स्वास्थ्य पर नजर रखे हुए है, वजन, शूगर और बीपी डाउन हुआ है, यूरीन में भी इंफेक्शन है, रात को किसानों ने रिपोर्ट मांगी थी, वो उपलब्ध करा दी गई  है, अनशनकारी किसान नेता से  लगातार  खाने-पीने की अपील की जा रही है लेकिन वे नहीं मान रहे हैं।

haryanadesk

Share
Published by
haryanadesk

Recent Posts

HMPV: क्या नए वायरस का खात्मा कर सकती है कोरोना वैक्सीन? जानिए पूरा सच

ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) एक रेस्पिरेटरी वायरस है, जो मनुष्यों में सांस संबंधी समस्याएं पैदा करता…

19 mins ago

Gurugram: इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए तैयार किया जा रहा नया इंफ्रास्ट्रक्चर, अब चार्जिंग करना होगा और भी आसान

प्रदूषण की बढ़ती मात्रा को देखते हुए परिवहन विभाग द्वारा एक एक नया रास्ता निकाला…

26 mins ago

Gurugram: गुरुग्राम के चिंटल्स पैराडिसो के टावर खाली कराने पर आज होगा बड़ा फैसला, सोसायटी के लोग रखेंगे सभी समस्या

गुरुग्राम-सेक्टर 109 में मौजूद चिंटल्स पैराडिसो के तीन टावर खाली कराने पर आज अहम फैसला…

2 hours ago