प्रदेश की बड़ी खबरें

Farmers Protest: किसानों ने दिल्ली कूच की अगली रणनीति का किया ऐलान, घायल किसानों की स्थिति पर दी जानकारी

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Farmers Protest: आज शम्भू मोर्चे पर एक प्रेसवार्ता के दौरान किसानों ने दिल्ली कूच की अगली रणनीति का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि कल के प्रदर्शन में करीब 16 किसान घायल हुए हैं, जिनमें से 3-4 की हालत गंभीर बनी हुई है, जबकि अन्य घायलों को आज अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी। किसान नेताओं ने स्पष्ट किया कि कल फिर 101 किसानों का जत्था दिल्ली कूच करेगा और इस बार वे पहले से भी अधिक अनुशासन के साथ प्रदर्शन करेंगे।

सरकार को लेकर बोले किसान नेता

किसान नेताओं ने कहा कि सरकार ने अब तक उनसे कोई संवाद नहीं किया है, इसलिए उनका आंदोलन जारी रहेगा। उनका कहना था कि सरकार ने केवल न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) का एलान किया है, लेकिन उसे लागू नहीं किया गया है। किसानों की मुख्य मांग MSP को लागू करना है, और जब तक सरकार इस पर कार्रवाई नहीं करती, वे अपना संघर्ष जारी रखेंगे।

CM Saini ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों का लिया जायजा, पानीपत की धरा से ‘बड़ी योजना’ का शुभारंभ करेंगे पीएम मोदी

इस बीच, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने बयान दिया कि पंजाब के मुख्यमंत्री को किसानों से संवाद करना चाहिए। इस पर किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने जवाब देते हुए कहा कि उनका आंदोलन पंजाब या हरियाणा के खिलाफ नहीं है, बल्कि यह केंद्र सरकार के खिलाफ है। उन्होंने यह भी कहा कि केंद्रीय राज्य कृषि मंत्री और अन्य नेताओं के बयानों में असहमति है, जैसे अनिल विज का बयान था कि किसान जैसे जाएंगे वैसे उनका स्वागत किया जाएगा।

सरकार की नीति नहीं है स्पष्ट- किसान नेता

किसान नेताओं ने इन बयानों को लेकर असंतोष व्यक्त किया और कहा कि सरकार की नीति में स्पष्टता का अभाव है। उनका मानना है कि सरकार को किसानों की समस्याओं का समाधान शीघ्र करना चाहिए ताकि आंदोलन को समाप्त किया जा सके।

Congress on EVM: हरियाणा में मिली हार को कांग्रेस भूला नहीं पाई, ईवीएम को एक बार फिर चुनौती देने की तैयारी

Shruti Chaudhary

Share
Published by
Shruti Chaudhary

Recent Posts

Hooda Targeted Manohar : जो खुद ‘एक्सीडेंटल चीफ मिनिस्टर’ बने हो उन्हें ऐसा कहना शोभा नहीं देता, हुड्डा का मनोहर पर पलटवार 

पंडित नेहरू को एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर कहने पर हुड्डा ने मनोहर पर साधा निशाना India…

24 mins ago

Shahabad में पेट्रोल पंप पर सीएनजी गैस लीक.. दहशत का मंज़र देख घबराए लोग..जानें कैसे टला बड़ा हादसा

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Shahabad : कुरुक्षेत्र के शाहाबाद के बस स्टैंड के सामने पेट्रोल…

1 hour ago