India News Haryana (इंडिया न्यूज), Farmers Protest : खनौरी बॉर्डर पर संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) और नॉन-SKM नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान 26 जनवरी के लिए बड़ी रणनीति का खुलासा किया गया। जी हां, किसानों ने देशभर में अपने ट्रैक्टर सड़कों पर लाने की अपील की। किसानों का कहना है कि वे काफी समय से एमएसपी सहित कई मांगों को लेकर शंभू और खनौरी बॉर्डर पर धरनारत हैं, लेकिन सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही।
Farmers Protest : ट्रैक्टरों के माध्यम से करेंगे विरोध प्रदर्शन
किसान नेताओं ने बताया कि 26 जनवरी को दोपहर 12 बजे से 1:30 बजे तक किसान अपने ट्रैक्टर मॉल, साइलो, टोल प्लाजा व भाजपा के दफ्तरों के सामने या सड़कों के किनारे खड़ा करेंगे। परिस्थितियों के अनुसार, किसान नेता तय करेंगे कि पांच में से किस स्थान पर प्रदर्शन किया जाएगा।
लोक-कलाकारों पर कार्रवाई का विरोध
किसान नेताओं ने साफ चेतावनी दी है कि किसान आंदोलन का समर्थन करने वाले किसी लोक-कलाकार पर यदि सरकार रंजिशन कार्रवाई करती है तो किसान उनके समर्थन में चट्टान की तरह खड़े होंगे। वहीं प्रेस कॉन्फ्रेंस का उद्देश्य 26 जनवरी को राष्ट्रीय स्तर पर किसानों की एकता और शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन को उजागर करना था।
किसानों ने अपने इस कार्यक्रम में सभी किसानों से जुड़ने और अपने ट्रैक्टर सड़कों पर लाने की गुहार लगाई। किसान नेताओं ने यह भी स्पष्ट किया कि उनका आंदोलन शांतिपूर्ण होगा और इसका उद्देश्य किसानों के अधिकारों के लिए आवाज उठाना है।
Haryana Rain Alert : प्रदेश में 22 जनवरी से फिर बारिश के आसार, घर से निकलने से पहले जरूर जान लें