India News (इंडिया न्यूज़), Farmers Protest, चंडीगढ़ : 13 फरवरी से शुरू हुआ किसानों का पंजाब-हरियाणा शंभू बॉर्डर और खनौरी बॉर्डरी पर धरना-प्रदर्शन लगातार जारी है। आज धरने का 24वां दिन है। पंजाब-हरियाणा के किसान यूनियन नेता लगातार एमएसपी सहित कई मांगों के लिए सरकार से बोल रहे हैं, लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं निकला। इतना ही नहीं, अब बॉर्डरों पर महिलाएं भी पहुंच चुकी हैं।
इसीलिए अब पंजाब-हरियाणा किसान यूनियनों ने शंभू सीमा पर 8 मार्च को महिला दिवस मनाने का फैसला लिया है। आठ मार्च को दोपहर 12 से शाम चार बजे तक महिलाएं ही मंच संचालन करेंगी और किसानों को संबोधित करेंगी। यही नहीं आने वाली 10 मार्च को देशभर में रेल रोकने के लिए अभियान तेज किया जा रहा है। बुधवार को आंदोलन में स्थिति शांतिपूर्ण रही। आसपास के गांवों के लोग व महिलाएं भी आंदोलन में पहुंची।
वहीं बारिश, सर्दी और आगे आने वाली गर्मी को देखते हुए किसानों ने यहां शभूं बॉर्डर पर पक्के नाके लगा दिए है। कई जगहर वाटरप्रूव टैंट भी नजर आ रहे हैं। वहीं शंभू सीमा पर लंगर में चाय के लिए गांवों से लाया जाने वाला दूध खराब न हो, इसके लिए किसानों ने फ्रीज लगाने भी शुरू कर दिए हैं।
अंबाला-चंडीगढ़ रोड खुलने, अंबाला-हिसार बॉईपास और शहर से पंजाब को जाने वाला अंबाला-घनौर रोड के खुलने से लोगों को राहत मिली है। इससे पहले लोगों को लंबी दूरी तय कर गंतव्य तक पहुंचना पड़ रहा था लेकिन अब रास्ते खुलने के कारण लोगों के समय और धन की बचत हुई है। लेकिन अभी अंबाला-राजपुरा रोड बंद है जिसके अभी जल्द खुलने के आसार नहीं हैं
यह भी पढ़ें : Fakir Chand Aggarwal Passes Away : पूर्व डिप्टी स्पीकर फकीरचंद अग्रवाल का निधन
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Baba Ramdev : योग गुरु बाबा रामदेव गुरुवार को करनाल…
आमजन पुलिस कंट्रोल रूम या डायल 112 पर दे सूचना : एसपी लोकेंद्र सिंह आईपीएस…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Woman Eloped With Lover : पानीपत जिला के बापौली खंड…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Rohtak News : हरियाणा के रोहतक जिले में स्वास्थ्य विभाग की…
8 लड़कियों समेत 18 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार अकाउंटिंग कंपनी की फर्जी वेबसाइट बनाकर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Cyber Crime : साइबर अपराधों के बढ़ते मामलों को देखते…