India News (इंडिया न्यूज़), Farmers Protest, चंडीगढ़ : 13 फरवरी से शुरू हुआ किसानों का पंजाब-हरियाणा शंभू बॉर्डर और खनौरी बॉर्डरी पर धरना-प्रदर्शन लगातार जारी है। आज धरने का 24वां दिन है। पंजाब-हरियाणा के किसान यूनियन नेता लगातार एमएसपी सहित कई मांगों के लिए सरकार से बोल रहे हैं, लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं निकला। इतना ही नहीं, अब बॉर्डरों पर महिलाएं भी पहुंच चुकी हैं।
इसीलिए अब पंजाब-हरियाणा किसान यूनियनों ने शंभू सीमा पर 8 मार्च को महिला दिवस मनाने का फैसला लिया है। आठ मार्च को दोपहर 12 से शाम चार बजे तक महिलाएं ही मंच संचालन करेंगी और किसानों को संबोधित करेंगी। यही नहीं आने वाली 10 मार्च को देशभर में रेल रोकने के लिए अभियान तेज किया जा रहा है। बुधवार को आंदोलन में स्थिति शांतिपूर्ण रही। आसपास के गांवों के लोग व महिलाएं भी आंदोलन में पहुंची।
वहीं बारिश, सर्दी और आगे आने वाली गर्मी को देखते हुए किसानों ने यहां शभूं बॉर्डर पर पक्के नाके लगा दिए है। कई जगहर वाटरप्रूव टैंट भी नजर आ रहे हैं। वहीं शंभू सीमा पर लंगर में चाय के लिए गांवों से लाया जाने वाला दूध खराब न हो, इसके लिए किसानों ने फ्रीज लगाने भी शुरू कर दिए हैं।
अंबाला-चंडीगढ़ रोड खुलने, अंबाला-हिसार बॉईपास और शहर से पंजाब को जाने वाला अंबाला-घनौर रोड के खुलने से लोगों को राहत मिली है। इससे पहले लोगों को लंबी दूरी तय कर गंतव्य तक पहुंचना पड़ रहा था लेकिन अब रास्ते खुलने के कारण लोगों के समय और धन की बचत हुई है। लेकिन अभी अंबाला-राजपुरा रोड बंद है जिसके अभी जल्द खुलने के आसार नहीं हैं
यह भी पढ़ें : Fakir Chand Aggarwal Passes Away : पूर्व डिप्टी स्पीकर फकीरचंद अग्रवाल का निधन
पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर शुरू की तलाश India News Haryana (इंडिया न्यूज), Sirsa Girls…
सिनेमाघरों में फिर से फिल्म ने दी दस्तक, 21 साल पहले BO पर मचाया था…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Big Gift To Farmers: श्री गुरु नानक देव जी के…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Tattoo Trends : आज के समय में अधिकतर युवाओं के बीच…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Assembly: चंडीगढ़ में जमीन के मसले को लेकर पंजाब…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Onion Price Hike : हरियाणा में एक बार फिर कई…