हरियाणा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा पर हुए हमले मामले 5 किसानों की गिरफ्तारी हुई थी, गिरफ्तार किये 5 किसानों की रिहाई की मांग को लेकर किसानों ने 17 जुलाई को एसपी कार्यालय का घेराव करने की चेतावनी दी है, घेराव को लेकर हरियाणा किसान मंच के प्रदेश अध्यक्ष प्रह्लाद सिंह भारूखेड़ा का कहना है, कि शनिवार से प्रदेशभर के किसान सिरसा में जुटेंगे।
जानकारी के अनुसार किसान इकट्ठा होकर के कार्यालय का घेराव किया जायेगा, इस कार्यकर्म में संयुक्त किसान मोर्चा के दिग्गज नेता भी पहुंचेगे, किसानों के घेराव को देखते हुए पुलिस अलर्ट है, पुलिस का कहना है कि किसी को कानून व्यवस्था बिगाड़ने नहीं दी जाएगी, अगर कोई माहौल ख़राब करता है तो उसके खिलाफ तुरंत एक्शन लिया जायेगा।हरियाणा किसान मंच के प्रदेश अध्यक्ष प्रह्लाद सिंह भारूखेड़ा का कहना है, कि कल किसानों का जो घेराव होगा उसमे बड़ी संख्या में किसान भाग लेंगे, इसके अलावा संयुक्त किसान मोर्चा के दिग्गज नेता भी पहुंचेंगे, उन्होंने कहा कि हमारी मांग है हमारे साथियों को पुलिस रिहा करे, पुलिस जब तक हमारे साथियों को रिहा नहीं करेगी तब तक हम एसपी कार्यालय बैठे रहेंगे।
प्रह्लाद सिंह भारूखेड़ा का कहना है कि पुलिस कह रही है वीडियो फुटेज के आधार पर गिरफ़्तारी की है, तो पुलिस वीडियो फुटेज जारी करे ताकि सबको पता लग सके, उन्होंने कहां किसानों पर देशद्रोह के मामले दर्ज किये हैं, ऐसा कौन सा देश द्रोह का मुकदमा बनता है, आंदोलन करना सबका अधिकार है, किसानों की आवाज़ दबाने के लिए इस कानून का इस्तेमाल किया जा रहा है। किसानों के घेराव को लेकर डी एसपी आर्यन चौधरी का कहना है, कि सुरक्षा की चाकचौबंध व्यवस्था की हुई है, किसी को भी कानून हाथ में नहीं लेने दिया जायेगा,अगर कोई माहौल ख़राब करता है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।