होम / Farmers Protest: जीत हर हाल में किसानों की ही होगी- इनेलो सुप्रीमो ओपी चौटाला

Farmers Protest: जीत हर हाल में किसानों की ही होगी- इनेलो सुप्रीमो ओपी चौटाला

• LAST UPDATED : July 21, 2021
 झज्जर/संदीप सिंह

 Farmers Protest: इनेलो सुप्रीमो चौ.ओमप्रकाश चौटाला बुधवार को टिकरी बॉर्डर पर किसान आंदोलन में शामिल किसानों के बीच पहुंचे, और उन्हें आश्वास्त किया कि, वह अपने मोर्चे पर डटे रहें जीत हर हाल में उनकी ही होगी।

चौटाला ने अपने बयान में सरकार को गलत बताते हुए कहा, जब बगावत होती है तो परिस्थितियां भी बदल जाती हैं, किसानों के बीच बोलते हुए चौटाला ने देश में मध्यावति चुनाव होने की आशंक जताई है।
उन्होंने यह भी कहा कि देशहित में अतीत मेें भी अच्छे काम किए थे, और भविष्य में भी वह इसी तरह के अच्छे काम करेंगे,  किसानों की मांगों का समर्थन करते हुए चौटाला ने कहा कि, देश का भविष्य तभी उज्जवल होगा जब सत्ता की बागडोर किसानों के हाथ में होगी।
चौटाला ने कहा कि हमारा किसी से द्वेष नहीं है, वह चाहते हैं कि किसान खुशहाल हो, कारण कि किसान खुशहाल होगा तभी देश खुशहाल रहेगा, उन्होंने कहा कि जो लोग उनकी पार्टी इनेलो में शामिल होंगे वह उनका स्वागत करेंगे।
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT