Farmers Protest : 10 लाख रुपए के ड्रोन पर पतंग भारी!

38
Farmers Protest
10 लाख रुपए के ड्रोन पर पतंग भारी

India News (इंडिया न्यूज़), Farmers Protest, चंडीगढ़ : दिल्ली कूच को लेकर किसान अंबाला के शंभू बार्डर पर डटे हुए हैं और आज उनका यहां 5वां दिन है। शुरुआती दौर में तो ड्रोन द्वारा किसानों पर काफी आंसू गैस के गोले दागे गए लेकिन फिर बाद में किसानों ने इसका तोड़ निकाला। जी हां, पुलिस के 10 लाख रुपए के ड्रोन को प्रदर्शनकारी किसानों द्वारा पतंग से गिराने की कोशिशें की गई। वहीं अब पुलिस भी चुनौती देती दिखाई दे रही है। पुलिस का अब कहना है कि उनका ड्रोन किसी भी तरह की पतंग और मांझे को झेलने मेंसक्षम रहेगा।

2 ट्रक आंसू गैस के गोलों का स्टाक

शंभू बॉर्डर पर लगातार हालात को देखते हुए ही पुलिस ने पहले ही भारी मात्रा में आंसू गैस के गोलो का स्टॉक मंगवाल या था। अभी 2 से 3 ट्रक आंसू गैस के गोले का स्टॉक पुलिस के पास है। चहीं यह भी जानकारी सामने आई है कि अगर जरूरत पड़ी तो आंसू गैस के और गोले भी मंगवाए जा सकते हैं।

मालूम रहे कि 13 फरवरी को शंभू सीमा पर अंबाला पुलिस की तरफ से प्रयोग किए ड्रोन ने 5000 से अधिक आंसू गैस के गोले दागे थे। इसके कारण किसानों को आगे बढ़कर बेरिगेडिंग तोड़ने का मौका नहीं मिल सका था।