India News Haryana (इंडिया न्यूज), Farmers Protest : अपनी मांगों को लेकर किसान शंभू बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे हैं। कल किसानों द्वारा दिल्ली कूच करने की कोशिश की गई थी, जिसको पुलिस प्रशासन द्वारा नाकामयाब कर दिया गया। इस बीच पुलिस और किसानों के बीच संघर्ष भी देखने को मिला जिसमें 7-8 किसान भी घायल हुए थे लेकिन आज अंबाला शंभू बॉर्डर पर स्थिति शांतिपूर्वक है।
हालांकि पुलिस प्रशासन यहां पर पूरी मुस्तैदी के साथ अपनी ड्यूटी कर रहा है। वहीं पंजाब और जम्मू कश्मीर की ओर जाने वाले लोगों को रास्ता बंद होने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोग सरकार से अपील कर रहे है कि किसानों से बात करके रास्ते को खोला जाए, ताकि लोगों को परेशानी न हो।
जानकारी के अनुसार 13 फरवरी को किसानों द्वारा दिल्ली दिल्ली कूच करने का एलान किया गया था और 11 फरवरी को ही हरियाणा पुलिस द्वारा शंभू बॉर्डर को बंद कर दिया गया था और तब से आज तक दिल्ली अमृतसर हाईवे बंद है, जिसके चलते पंजाब और जम्मू कश्मीर जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। 6 दिसंबर को किसानों द्वारा एक बार फिर से दिल्ली कूच करने की कोशिश की गई थी, लेकिन इस बीच पुलिस प्रशासन और किसानों के बीच संघर्ष देखने को मिला।
पुलिस द्वारा किसानों को रोकने के लिए आसू गैस के गोले भी दागे गए, जिसमें कुछ किसान घायल भी हुए। घायलों को अस्पताल में ले जाया गया और किसान नेताओं द्वारा कल दिल्ली कूच करने का फैसला टाल दिया गया था। किसान नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि एक दिन का सरकार को समय दिया जाता है।
अगर सरकार के साथ बातचीत में कोई हाल नहीं निकलता तो एक बार फिर से किसान दिल्ली कूच करेंगे और फिर से पुलिस प्रशासन और किसानों के बीच संघर्ष देखने को मिल सकता है। फिलहाल अगर आज की बात की जाए तो शंभू बॉर्डर पर स्थिति शांतिपूर्वक है।
हालांकि पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और पुलिस के जवान अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं। अभी शंभू बॉर्डर पर किसी को भी आने की इजाजत नहीं है। वहीं प्रशासन द्वारा वाटर कैनन को टेस्ट भी किया जा रहा है, ताकि कल अगर वाटर कैनन का इस्तेमाल करना पड़े तो किसी प्रकार की दिक्कत न आए। उन्होंने सरकार से अपील की है कि किसानों से बात करे और रास्ते को खुलवाए, ताकि वाहन चालकों को कोई परेशानी न हो।