प्रदेश की बड़ी खबरें

Farmers Protest : जींद प्रशासन भी हुआ सतर्क, खनौरी बॉर्डर पर रणनीति तो दातासिंह वाला बॉर्डर पर फोर्स अलर्ट

  • बॉर्डर के दोनों और हलचल तेज, जिला प्रशासन ने बढ़ाई निगहबानी, दातासिंह वाला बॉर्डर पर पैरा मिल्ट्री फोर्स तथा पुलिस बल तैनात

  • बॉर्डर के आसपास धरने, प्रदर्शनों तथा पांच से ज्यादा लोगों के एकत्रित होने पर लगी रोक

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Farmers Protest : किसान संगठनों द्वारा छह दिसंबर को दिल्ली कूच के आह्वान को लेकर जींद प्रशासन सतर्क हो गया है। हरियाणा-पंजाब के शंभू और खनौरी बॉर्डर पर पिछले दस माह से डेरा डाले बैठे पंजाब के किसान संगठनों को लेकर नरवाना के पास दातासिंह वाला बॉर्डर पर फोर्स को अलर्ट किया गया है।

जिला उपायुक्त द्वारा दातासिंह वाला-खनौरी बार्डर पर धारा 163 भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता लागू कर दी है, जिसमें पांच या उससे अधिक व्यक्ति संगठन के रूप में इकट्ठे नहीं हो सकते। इतना ही नहीं, पैदल या ट्रैक्टर ट्रालियों व अन्य वाहनों के साथ जुलूस निकालने, प्रदर्शन करने, मार्च करने, लाठी, डंडा या हथियार लेकर चलने पर भी प्रतिबंध लागू रहेगा।

पुलिस व अर्धसैनिक बलों की 14 कंपनियां तैनात

पंजाब के लगते दातासिंह वाला बॉर्डर पर पुलिस व अर्धसैनिक बलों की 14 कंपनियां तैनात की गई हैं जो कि हर आने जाने वाले व्यक्ति पर नजर रखेगी। किसी को कानून व्यवस्था हाथ में लेने की इजाजत नहीं होगी। चार कंपनी आरएएफ, तीन कंपनी आईआरबी, एक एचएपी, एक कंपनी दुर्गा शक्ति, एक कंपनी महिला फोर्स व 4 कंपनियां जिला पुलिस की रहेगी।

पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी करते हुए बताया कि नरवाना से गढ़ी होकर पंजाब जाने वाला मुख्य मार्ग बंद रहेगा। यात्रियों से अनुरोध है कि यदि जरूरी ना हो तो यात्रा न करें। अपने एरिया में शांति बनाए रखें व प्रदर्शनकारियों का सहयोग न करें।

Farmers Protest : हरियाणा सरकार और किसान हुए आमने-सामने, 6 दिसंबर को किया हुआ है दिल्ली कूच का ऐलान

दातासिहं वाला बाॅर्डर पर हलचल तेज

वहीं दातासिहं वाला बाॅर्डर पर हलचल काफी तेज है। फोर्स ने हालातों से निपटने के लिए अभ्यास किया और अपनी तैयारियों की समीक्षा की। पंजाब के किसानों को दिल्ली कूच से रोकने के लिए अपने तामझाम तथा रणनीति को अंतिम रूप दिया। फिलहाल दिल्ली कूच में धैर्य ओर रणनीति से पार पाने की कौशिश में जिला प्रशासन जुटा हुआ है।

Farmers Protest: अंबाला में किसानों के दिल्ली कूच को लेकर धारा 163 लागू, हरियाणा में बढ़ी सुरक्षा

बॉर्डर के पार किसानों की गतिविधियों पर रखी जा रही नजर

दातासिंह वाला बॉर्डर पर चौकसी बढ़ाने के साथ पंजाब के खनौरी बॉर्डर पर डेरा डाल कर अनशन कर रहे किसानों की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। हालांकि किसानों ने छह दिसंबर को दिल्ली कूच का ऐलान किया हुआ है, जिसके चलते किसानों की सख्या बढ़ रही है और पंजाब की तरफ से किसान आ रहे हैं। फोर्स की तैनाती के चलते लोगों को सील किए गए बॉर्डर से दूर रखा गया है। लोगों के आवागमन पर रोक लगा दी गई है। जरूरी होने पर लिंक मार्गों का प्रयोग करने की सलाह दी गई है।

Farmer Protest Live Update : शंभू बॉर्डर से ही किसान करेंगे दिल्ली कूच, पुलिस ने बैरिकेडिंग बढ़ाई, उधर मानसा में …

 

Amit Sood

Share
Published by
Amit Sood

Recent Posts

Yamunanagar News : यमुनानगर में पुलिस और गैंगस्टर की मुठभेड़, गैंगस्टर को लगी गोली

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Yamunanagar News : यमुनानगर के गांव गोलनपुर के पास पुलिस…

7 hours ago