होम / Farmers Protest Update : खरीद का आश्वासन मिला, किसानों ने खोला जाम

Farmers Protest Update : खरीद का आश्वासन मिला, किसानों ने खोला जाम

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : September 24, 2022

संबंधित खबरें

ईशिका ठाकुर, Haryana News (Farmers Protest Update): हरियाणा में धान की सरकारी खरीद शुरू न होने से किसानों का गुस्सा सातवें आसमान पर था, लेकिन अब किसानों और सरकार में बातचीत हुई है जिसमें खरीद करने का आश्वासन दिया गया है। इसके बाद अब किसानों ने जाम खोलना शुरू कर दिया है और अपना सामान समेटने लगे हैं। ज्ञात रहे कि शुक्रवार को जाम किया गया जीटी रोड 21 घंटे बाद आश्वासन मिलने पर खोला गया है।

ज्ञात रहे कि इससे पहले जाम के बीच ही भाकियू के अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी (Gurnam Singh Chaduni) और कुरक्षेत्र के डीसी शांतनु शर्मा व एसपी सुरेंद्र सिंह भौरिया से लगातार बातचीत जारी। गुरनाम सिंह चढूनी ने प्रशासन और सरकार को चेतावनी दी थी कि जब तक धान कि सरकारी खरीद शुरू नहीं होती, तब तक हाईवे को खोला नहीं जाएगा। अब चाहे लाठी मारो या फिर जेलों में बंद कर दो, हम पीछे हटने वाले नहीं हैं लेकिन सरकार ने आश्वासन अब दे दिया है।

वाहन चालकों को रही भारी परेशानी

Farmers Protest Update

Farmers Protest Update

फिलहाल जाम के कारण दिल्ली अमृतसर नेशनल हाईवे पर लगातार वाहन चालकों की भारी भीड़ है जिसे अपने गंतव्यों तक पहुंचने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गाड़ियां घंटों से जीटी रोड पर भी जमी रहीं।

चढूनी ने यह भी दी थी चेतावनी

Farmers Protest Update

Farmers Protest Update

वहीं चढ़ूनी ने साफ कहा था कि अगर किसानों को जीटी रोड से उठाने का जबरन प्रयास किया गया तो तुरंत प्रदेश भर में रोड जाम कर दिए जाएंगे जिसकी जिम्मेदार सरकार स्वयं होगी। रोड जाम करने का अल्टीमेटम पहले ही दे दिया था, लेकिन सरकार के कानों जूं तक नहीं रेंगी जिसका परिणामस्वरूप ही जाम लगाया गया।

रातभर बारिश में भी डटे रहे किसान

आपको जानकारी दे दें कि कल से जब रोड जाम किया गया तभी से बारिश भी थमने का नाम नहीं ले रही। किसान कुरुक्षेत्र में शुक्रवार से ही जाम लगाए बैठे रहे। भारी बारिश के बीच किसानों को सारी रात रोड पर ही गुजारनी पड़ी।

ये भी पढ़ें : Corona Cases in India Today : देश में आज आंकड़ा 5000 से नीचे

ये भी पढ़ें : भोंडसी ने हरियाणा और देश का नाम किया रोशन : सांसद कार्तिक शर्मा

Connect With Us: Twitter Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Panipat Police ने युवाओं के लिए कराई वॉलीबॉल व कबड्डी प्रतियोगिता, जिला के नशा मुक्त 104 गांवों के सरपंचों को किया सम्मानित
Good Governance Day : सुशासन में शीर्ष प्रदर्शन करने वाला जिला बना ‘कैथल’ सीएम ने डिजिटल सुधारों में अग्रणी विभागों को राज्य एवं जिला स्तरीय पुरस्कार प्रदान किए
DGP Haryana ने 32 पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित, कहा – अधिकारी व कर्मचारी के लिए उसकी कर्मभूमि ही उसका सबसे बड़ा धार्मिक स्थल 
Good Governance Day पर प्रदेश में विभिन्न जगहों पर हुए कार्यक्रम, सुशासन में श्रेष्ठ भूमिका निभाने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को किया सम्मानित
Jagadguru Swami Brahmanand के 116वें जन्मोत्सव कार्यक्रम में हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत, ब्रह्मानंद को खूबियों का किया बखान
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT