ईशिका ठाकुर, Haryana News (Farmers Protest Update): हरियाणा में धान की सरकारी खरीद शुरू न होने से किसानों का गुस्सा सातवें आसमान पर था, लेकिन अब किसानों और सरकार में बातचीत हुई है जिसमें खरीद करने का आश्वासन दिया गया है। इसके बाद अब किसानों ने जाम खोलना शुरू कर दिया है और अपना सामान समेटने लगे हैं। ज्ञात रहे कि शुक्रवार को जाम किया गया जीटी रोड 21 घंटे बाद आश्वासन मिलने पर खोला गया है।
ज्ञात रहे कि इससे पहले जाम के बीच ही भाकियू के अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी (Gurnam Singh Chaduni) और कुरक्षेत्र के डीसी शांतनु शर्मा व एसपी सुरेंद्र सिंह भौरिया से लगातार बातचीत जारी। गुरनाम सिंह चढूनी ने प्रशासन और सरकार को चेतावनी दी थी कि जब तक धान कि सरकारी खरीद शुरू नहीं होती, तब तक हाईवे को खोला नहीं जाएगा। अब चाहे लाठी मारो या फिर जेलों में बंद कर दो, हम पीछे हटने वाले नहीं हैं लेकिन सरकार ने आश्वासन अब दे दिया है।
फिलहाल जाम के कारण दिल्ली अमृतसर नेशनल हाईवे पर लगातार वाहन चालकों की भारी भीड़ है जिसे अपने गंतव्यों तक पहुंचने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गाड़ियां घंटों से जीटी रोड पर भी जमी रहीं।
वहीं चढ़ूनी ने साफ कहा था कि अगर किसानों को जीटी रोड से उठाने का जबरन प्रयास किया गया तो तुरंत प्रदेश भर में रोड जाम कर दिए जाएंगे जिसकी जिम्मेदार सरकार स्वयं होगी। रोड जाम करने का अल्टीमेटम पहले ही दे दिया था, लेकिन सरकार के कानों जूं तक नहीं रेंगी जिसका परिणामस्वरूप ही जाम लगाया गया।
आपको जानकारी दे दें कि कल से जब रोड जाम किया गया तभी से बारिश भी थमने का नाम नहीं ले रही। किसान कुरुक्षेत्र में शुक्रवार से ही जाम लगाए बैठे रहे। भारी बारिश के बीच किसानों को सारी रात रोड पर ही गुजारनी पड़ी।
ये भी पढ़ें : Corona Cases in India Today : देश में आज आंकड़ा 5000 से नीचे
ये भी पढ़ें : भोंडसी ने हरियाणा और देश का नाम किया रोशन : सांसद कार्तिक शर्मा
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Shamsher Gogi : असंध सालवन राेड स्थित कांग्रेस कार्यालय के बाहर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), MP Ramchandra Jangra : राज्यसभा सांसद रामचन्द्र जांगड़ा ने जिला सचिवालय…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Governor Bandaru Dattatreya : पूरे देश भर में आज पूर्व प्रधानमंत्री…
बोले- अधिकारियों को अधिक संवेदनशीलता, सहानुभूति और समझदारी के साथ उनके पास आने वाले आम जनमानस…
छात्रा 7 नवंबर से थी लापता India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jind Minor Girl Rape…
सांसद कुमारी सैलजा ने कुछ ट्रेनों का विस्तार सिरसा तक करने के लिए रेल मंत्री…