India News Haryana (इंडिया न्यूज), Farmers Protest Updates : शंभू और खनौरी बॉर्डर से किसानों का 6 दिसंबर को पैदल दिल्ली कूच है। इसको लेकर हरियाणा सरकार अलर्ट हो गई है। इस बारे में हरियाणा पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि हरियाणा में किसानों को तभी एंट्री मिल सकेगी, जब वे दिल्ली कूच की परमिशन दिखाएंगे।
वहीं आपको यह भी बता दें कि किसानों को लिखित में देना होगा कि वे कहीं पर भी रात्रि पड़ाव के दौरान पक्का धरना नहीं लगाएंगे। इसीलिए हरियाणा पुलिस की शंभू और खनौरी बॉर्डर पर बैठे किसानों के साथ आज श्माम को 4 बजे बैठक होगी। मीटिंग का न्योता अंबाला SP की तरफ से भेजा गया है। अगर किसानों और पुलिस की सहमति बनती है तभी उन्हें दिल्ली जाने के लिए हरियाणा के रास्तों का प्रयोग करने की परमिशन होगी।
हरियाणा-पंजाब के खनौरी और शंभू बॉर्डर पर पुलिस ने गश्त बढ़ा दी है। बॉर्डरों पर 24 घंटे नजर रखने के लिए पुलिस के जवानों की स्पेशल ड्यूटी लगाई गई है। ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि पंजाब की ओर से आने वाले हर वाहन की सघन जांच हो। साथ ही ट्रैक्टर की एंट्री पूरी तरह से बैन रखी जाए।