India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Khap on Farmers Protest : हरियाणा में फिर से किसान आंदोलन शुरू किया जाएगा। आंदोजन को लेकर प्रदेशभर की खाप पंचायतें हिसार के गांव बास में रविवार को होने वाली महापंचायत में बड़े फैसले लेंगी। आंदोलन को लेकर जहां सभी किसान संगठनों को एकजुट किया जाएगा वहीं जिला स्तर पर खापों द्वारा डीसी के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा।
दादरी की खाप प्रतिनिधियों की मीटिंग में किसानों के पक्ष में काफी बातचीत हुई। दादरी के स्वामी दयाल धाम पर शुक्रवार को फोगाट खाप प्रधान सुरेश फोगाट की अध्यक्षता में खाप व किसान संगठनों के पदाधिकारियों की मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें फोगाट, सांगवान, श्योराण, सतगामा, हवेली, अठगामा सहित आधा दर्जन खापों के प्रतिनिधियों के अलावा किसान संगठनों के पदाधिकारी भी शामिल हुए।
करीब एक घंटे चली मीटिंग में किसान आंदोलन को लेकर मंथन किया गया। मीटिंग में चर्चा की गई कि शनिवार को दादरी के खाप पदाधिकारी व किसान एकजुट होकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौपेंगे। वहीं रविवार को खापों की प्रतिनिधि मंडल हिसार गांव बास गांव में होने वाली महापंचायत में पहुंचेंगे।
खाप पदाधिकारियों की हुई मीटिंग बारे जानकारी देते हुए सुरेश फोगाट ने बताया कि महापंचायत में खापों द्वारा हरियाणा के सभी किसान संगठनों को एकजुट करने पर निर्णय लिया जाएगा। वहीं कहा कि एक माह से अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत डल्लेवाल को कुछ हुआ तो आंदोलन का बिगुल बजा दिया जाएगा। फोगाट खाप आंदोलन की शुरुआत करेगी जो देशभर में खापों के माध्यम से किसान आंदोलन दोबारा शुरू किया जाएगा। कहा कि किसान आंदोलन खत्म नहीं हुआ है बल्कि स्थगित किया था। अगर सरकार ने किसानों की मांगों को नहीं माना तो आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे।