होम / Haryana Khap on Farmers Protest : हरियाणा में फिर से होगा किसान आंदोलन, प्रदेशभर की खाप पंचायतें किसान संगठनों को करेंगी एकजुट

Haryana Khap on Farmers Protest : हरियाणा में फिर से होगा किसान आंदोलन, प्रदेशभर की खाप पंचायतें किसान संगठनों को करेंगी एकजुट

BY: • LAST UPDATED : December 27, 2024
  • चरखी दादरी के बाबा स्वामी दाल धाम पर फोगाट खाप के पदाधिकारियों ने मीटिंग की
  • जिला चरखी दादरी की दर्जनों खापों के प्रतिनिधियों ने किया मंथन

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Khap on Farmers Protest : हरियाणा में फिर से किसान आंदोलन शुरू किया जाएगा। आंदोजन को लेकर प्रदेशभर की खाप पंचायतें हिसार के गांव बास में रविवार को होने वाली महापंचायत में बड़े फैसले लेंगी। आंदोलन को लेकर जहां सभी किसान संगठनों को एकजुट किया जाएगा वहीं जिला स्तर पर खापों द्वारा डीसी के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा।

कई खापों के प्रतिनिधि बैठक में हुए शामिल

दादरी की खाप प्रतिनिधियों की मीटिंग में किसानों के पक्ष में काफी बातचीत हुई। दादरी के स्वामी दयाल धाम पर शुक्रवार को फोगाट खाप प्रधान सुरेश फोगाट की अध्यक्षता में खाप व किसान संगठनों के पदाधिकारियों की मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें फोगाट, सांगवान, श्योराण, सतगामा, हवेली, अठगामा सहित आधा दर्जन खापों के प्रतिनिधियों के अलावा किसान संगठनों के पदाधिकारी भी शामिल हुए।

Hooda Sarcasms BJP : पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा बोले- भर्तियों में धांधली करने की आदत से बाज नहीं आ रही सरकार

करीब एक घंटे चली मीटिंग में किसान आंदोलन को लेकर मंथन किया गया। मीटिंग में चर्चा की गई कि शनिवार को दादरी के खाप पदाधिकारी व किसान एकजुट होकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौपेंगे। वहीं रविवार को खापों की प्रतिनिधि मंडल हिसार गांव बास गांव में होने वाली महापंचायत में पहुंचेंगे।

Winter Vacation: बच्चों के कंधों पर से बोझ हुआ कम, सर्दियों में अब नहीं मिलेगा हॉलिडे होमवर्क, हरियाणा के स्कूलों में मेगा PTM का आयोजन

सरकार ने किसानों की मांगें न मानीं तो होगी आर-पार की लड़ाई

खाप पदाधिकारियों की हुई मीटिंग बारे जानकारी देते हुए सुरेश फोगाट ने बताया कि महापंचायत में खापों द्वारा हरियाणा के सभी किसान संगठनों को एकजुट करने पर निर्णय लिया जाएगा। वहीं कहा कि एक माह से अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत डल्लेवाल को कुछ हुआ तो आंदोलन का बिगुल बजा दिया जाएगा। फोगाट खाप आंदोलन की शुरुआत करेगी जो देशभर में खापों के माध्यम से किसान आंदोलन दोबारा शुरू किया जाएगा। कहा कि किसान आंदोलन खत्म नहीं हुआ है बल्कि स्थगित किया था। अगर सरकार ने किसानों की मांगों को नहीं माना तो आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे।

Jhajjar Kadian Khap Big Announcement : 16 गांवों में रात की शादी व डीजे पर प्रतिबंध, जानें इस कारण लिया फैसला

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT