India News Haryana (इंडिया न्यूज), Farmers on Jagjit Dallewal Custody : किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की गिरफ्तारी को लेकर किसानों में जमकर आक्रोश देखा जा रहा है। इसी बीच फतेहाबाद में किसानों ने सरकार को चेतावनी दी कि अगर किसानों के साथ तानाशाही की गई तो पूरे देश में आंदोलन खड़ा होगा।
किसान आंदोलन के चार वर्ष पूरे होने पर किसानों ने फतेहाबाद लघु सचिवालय पर प्रदर्शन किया। इस दौरान किसानों ने राष्ट्रपति के नाम मांगपत्र सौंपा। किसानों का कहना है कि किसान आंदोलन के दौरान सरकार ने कई मांगों पर सहमति जताई थी, लेकिन उन्हें अब तक पूरा नहीं किया गया, इनही मांगों को पूरा करवाने के लिए आज देशभर में जिला स्तर पर प्रदर्शन हो रहे हैं।
Farmers March Again : दिल्ली कूच को लेकर बड़ा अपडेट- शंभू बॉर्डर से ही 6 दिसंबर को किसान करेंगे कूच
पंजाब में किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की गिरफ्तारी को लेकर किसान संगठनों ने रोष जाहिर किया है। किसान संगठनों का कहना है कि वह इस प्रकार की तानाशाही को बर्दाश्त नहीं करेंगे। किसान संगठनों ने कहा कि अगर किसान पर कोई भी ज्यादती होती है, तो सभी किसान संगठन एक है। आज फतेहाबाद में किसानों के द्वारा लघु सचिवालय के बाहर प्रदर्शन किया गया और धरना दिया।
किसानों का कहना था कि किसान आंदोलन को खत्म हुए 4 वर्ष हो गए हैं, इसी के चलते आज जिला स्तर पर किसान प्रदर्शन करके मांग पत्र सरकार के नाम सौंप रहे हैं। किसान नेता निर्भय सिंह ने कहा कि जिस समय आंदोलन खत्म हुआ था, उस समय सरकार के द्वारा कई वादे किए गए थे, लेकिन उन्हें अब तक पूरा नहीं किया गया। इन्हीं मांगों को याद दिलाने के लिए आज किसान मांग पत्र सौंप रहे हैं और अगर सरकार जल्द मांगें पूरी नहीं करती तो किसान बड़ा आंदोलन करेंगे।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), HTET Exam Postponed: हरियाणा शिक्षा विभाग ने हाल ही में…
सरकार दे रही किसानों को 24 फसलों पर एमएसपी डॉ अरविंद शर्माकार्यक्रम में किसानों व…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Agriculture Department: सीएम फ्लाइंग और कृषि विभाग की संयुक्त टीम…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Badshah Night Club Blast: रैपर बादशाह अब एक नई मुश्किल…
किसान नेता डल्लेवाल की गिरफ्तारी की सैलजा ने की कड़ी निंदा भाजपा सरकार की नीतियां…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat Highway : हाईवे पर एक निजी स्कूल के नजदीक…