India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kisan Andolan: हरियाणा से लेकर जहाँ दिल्ली तक किसानों में आक्रोश देखने को मिला था। अब कहीं ना कहीं अन्नदाताओं का वो गुस्सा ठंडा पड़ता हुआ दिखाई दे रहा है। कुछ ही घंटो में हरियाणा के किसानों ने पीछे हटने का फैसला ले लिया। दरअसल, पंजाब-हरियाणा के शंभू बाॅर्डर पर बैठे किसानों ने कल दिल्ली की तरफ कूच करना था। जिसके लिए कल दोपहर एक बजे 101 मरजीवड़ों का जत्था दिल्ली के लिए आगे बढ़ा। इस दौरान किसानों ने बैरिकेडिंग और कंटीले तार हटा दिए लेकिन हरियाणा पुलिस ने बाॅर्डर पार नहीं करने दिया। इस दौरान काफी देर तक किसान बैरिकेडिेंग के सामने खड़े रहे और कहते रहे कि हम पैदल जाना चाहते हैं। लेकिन उनकी ये मेहनत नाकामयाब रही।
Delhi Metro: PM Modi ने हरियाणा-दिल्ली के लोगों को दी बड़ी सौगात, अब सफर होगा और भी आसान
हार कर जब किसानों ने अपने कदम पीछे ले लिए तो उसके बाद किसान नेता की तरफ से एक और पहल हो गई। दरअसल, शंभू बॉर्डर पर किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने जानकारी दी कि अब 101 किसानों का ‘जत्था’ 8 दिसंबर को दोपहर 12 बजे दिल्ली की ओर कूच करेगा। इस दौरान उन्होंने जानकारी दी कि आज का दिन यानी 7 दिसंबर केंद्र सरकार से बातचीत के लिए रखा गया है। इसके अलावा उन्होंने कहा है कि वो बातचीत के लिए तैयार हैं, हम कल तक इंतजार करेंगे। हम सरकार से टकराव नहीं चाहते हैं।
इस दौरान पुलिस का कहना था कि किसान दिल्ली पुलिस की अनुमति लेकर आएं तभी उन्हें आगे बढ़ने दिया जाएगा। कल यानी 6 दिसंबर को किसान आंदोलन के चलते अंबाला में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई है। अंबाला के डंगदेहरी, लोहगढ़, मानकपुर, डडियाना, बारी घेल, लहारसा, कालू माजरा, देवी नगर, सद्दोपुर, सुल्तानपुर और काकरू में 9 दिसंबर तक मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद रहेगी। इसके अलावा स्कूलों को भी बंद करना पड़ा।