India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kisan Andolan: किसान आंदोलन ने एक बार फिर से तेजी पकड़ ली है। लगातार किसान किसी ना किसी तरह से अपनी मांगों को लेकर सरकार के सामने डटे हुए हैं। जहाँ एक तरफ किसान हर तरह से दिल्ली कूच के लिए कदम आगे बड़ा रहे हैं वैसे सरकार उनके कदम वापस खींच लेती है। तीन बार शंभू बॉर्डर से दिल्ली कूच विफल होने के बाद अब किसान नेताओं ने देशव्यापी ट्रैक्टर मार्च और रेल रोको आंदोलन की योजना बनाई है। दरअसल किसान 16 दिसंबर यानी आज पंजाब को छोड़कर पूरे देश में ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे, इतना ही नहीं बल्कि किसानों ने 18 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक देशभर में रेल सेवा रोकने की चेतावनी दी है। इस दौरान किसान नेता ने कहा है कि अगले दिल्ली कूच में हरियाणा के किसान और महिलाएं भी शामिल होंगी।
Sirsa Baba: सिरसा का एक ऐसा बाबा, कड़कती ठंड में बर्फ पर बैठकर करता है तप, हैरान कर देगी इनकी तपस्या
किसानों के इतनी मशक्कत के बाद भी हर तरह से उनके हाथ सिर्फ नाकामी लगी है। वहीँ अब किसान नेता सरवन सिंह पंधेर का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि हर तबके को आंदोलन में शामिल होना चाहिए। इतना ही नहीं उन्होंने प्लेटफॉर्म और रेल फाटकों पर ट्रेनें रोकने की अपील भी की है। साथ ही संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) के संयोजक जगजीत सिंह खनौरी आमरण अनशन पर हैं, उनकी सेहत भी लगातार बिगड़ रही है। इस दौरान किसानों ने सीधा चेतावनी दी है कि देश में 50 प्रतिशत लोग खेती-किसानी से जुड़े हैं, उनकी मांगें पूरी होने तक आंदोलन जारी रहेगा।
इतना सब कुछ हो जाने के बाद किसानों ने मानी एक बार फिर से किसानों ने एक नई रणनीति बना ली है। दरअसल, किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा- ‘मैं पंजाब के लोगों से 18 दिसंबर को ‘रेल रोको’ आंदोलन में भाग लेने की अपील करना चाहता हूं। हम पंजाब के सभी 13,000 गांवों के लोगों से अनुरोध करते हैं जो रेलवे पटरियों के पास रहते हैं कि वो अपने निकटतम रेलवे क्रॉसिंग और रेलवे स्टेशनों को 12 से 3 बजे तक अवरुद्ध करें।