चंडीगढ़/विपिन परमार
मंगलवार को चंडीगढ़ में आयोजित समीक्षा बैठक में उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला भी मौजूद रहे… मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों को एक तय वक्त के भीतर खरीदी गई उपज का भुगतान किया जाना सुनिश्चित किया जाए… सीएम ने कहा कि भुगतान में देरी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.. किसानों को समय पर भुगतान हो ये सुनिश्चित करने के लिए जिम्मेदारियां तय की जानी चाहिए… मुख्यमंत्री ने फसलों की सुचारू खरीद के लिए किए जा रहे प्रबंधों की समीक्षा भी की.. उन्होंने विभागों को ये सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए कि किसानों को मंडियों में अपनी उपज बेचते समय किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
सीएम मनोहर लाल ने कहा कि सुगम और समय पर खरीद सुनिश्चित करने के लिए एडवांस में शेड्यूलिंग की योजना बनाई जाए। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कोविड-19 मामलों में अचानक हो रही वृद्धि को देखते हुए खरीद प्रक्रिया को सुचारू रूप से चलाने के लिए पिछले साल की तरह इस बार भी खरीद केंद्रों की संख्या बढ़ाई जानी चाहिए।
गेहूं और सरसों की खरीद 1 अप्रैल से शुरू होगी जबकि अन्य फसलों की खरीद 10 अप्रैल से शुरू की जाएगी। खरीद केंद्रों की स्थापना के लिए जल्द से जल्द स्थानों को चिहिन्त कर लिया जाए। मुख्यमंत्री ने मंडी व्यवस्था को सुदृढ़ करने के संबंध में निर्देश देते हुए कहा कि मंडियों में मजदूरों की मौजूदगी, धर्म कांटा, बारदाना और सिलाई मशीन आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
सीएम ने ये भी निर्देश दिए कि मंडियों पर परिवहन की व्यापक व्यवस्था की जानी चाहिए और यदि कोई ट्रांसपोर्टर 48 घंटों के भीतर फसल का उठान करने में विफल रहता है, तो उपायुक्त अन्य वैकल्पिक परिवहन व्यवस्था कर फसल का उठान सुनिश्चित करें।