India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kisan Andolan: जिस तरह से किसान और सरकार के बीच एक अलग ही जिद देखने को मिली तो वहीं सरकार की हजारों कोशिशों के बाद भी अन्नदाताओं ने अपने कदम पीछे नहीं लिए हैं लेकिन किसानों ने दिल्ली कूच का फैसला फिलहाल बुधवार तक टाल दिया है। इस दौरान किसान नेता सरवण सिंह पंधेर ने जानकारी दी कि हरियाणा और पंजाब पुलिस प्रशासन ने किसानों की केंद्र से बातचीत कराने के लिए एक दिन का समय मांगा था, इसलिए फिलहाल बातचीत का न्योता आने का इंतजार किया जा रहा है। आपको बता दें, मंगलवार को संयुक्त किसान मोर्चा और किसान-मजदूर संघर्ष समिति के बीच इसी मुद्दे को लेकर सामूहिक बैठक होगी। इसके बाद जो भी फैसला होगा वो सरकार तक पहुंचा दिया जाएगा। वहीं पंधेर ने बुलंद आवाज में कहा कि किसान भागने वाले नहीं हैं, बल्कि सरकार को भगाएंगे।
दिल्ली कूच को तो फिलहाल किसानों ने टाल दिया है लेकिन उन्होंने ये आंदोलन वापस नहीं लिया। इसी के चलते किसान संगठनों के बड़े नेता शंभू बॉर्डर से खनौरी बॉर्डर पहुंच गए हैं। किसानों ने यहां मंगलवार को सामूहिक भूख हड़ताल का एलान कर दिया है। वहीं सोमवार को किसान नेता काका सिंह कोटडा ने मंच से कहा कि संयुक्त मोर्चा के प्रमुख जगजीत डल्लेवाल की सेहत लगातार बिगड़ती जा रही है। उनका वजन करीब 11 किलो कम हो गया है। वो काफी कमजोरी महसूस कर रहे हैं। उन्हें चक्कर आते रहते हैं।
आपको बता दें इस समय किसान नेता डल्लेवाल की हालत काफी नाजुक है। दरअसल, डाॅक्टरों ने जानकारी दी कि डल्लेवाल के लिवर फंक्शन टेस्ट खराब आ रहे हैं। वहीं डाॅक्टरों का कहना है कि अगर डल्लेवाल ने जल्द आमरण अनशन समाप्त भी कर दिया, तो भी शरीर के अंदरूनी अंगों पर आमरण अनशन का जो बुरा प्रभाव पड़ा है, वो कभी खत्म नहीं होगा। आपको बता दें, डल्लेवाल का आमरण अनशन को सोमवार को 14 दिन हो गए। डाॅक्टरों ने उन्हें ज्यादा चलने-फिरने से भी मना कर दिया है। वहीं, पटियाला रेंज के डीआईजी मनदीप सिंह सिद्धू खनौरी पहुंचे। उन्होंने किसानों से डल्लेवाल का अनशन खत्म कराने की अपील की। लेकिन शायद ही किसान नेता अपने कदम पीछे हटाएं।