India News Haryana (इंडिया न्यूज), Farmers March Again : एक बार फिर किसान अपने दिल्ली फैसले को लेकर सामने आ गए हैं। जी हां, हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर धरनारत किसान 6 दिसंबर को दिल्ली को लेकर कूच करेंगे। इस बारे में फैसला आज चंडीगढ़ में किसानों की मीटिंग में लिया गया। किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि शंभू बॉर्डर से ही दिल्ली रवाना होंगे। 9 महीने से किसान चुप बैठे हैं, लेकिन सरकार लगातार हमारी उपेक्षा कर रही। इस कारण दिल्ली जाने का फैसला लिया है।
पंधेर ने जानकारी देते हुए कहा कि किसान इस बार अपने साथ ट्रैक्टर-ट्रॉली तो नहीं ले जाएंगे, पर जाएंगे समूह में। वहीं सरकार से मांग की गई है कि उन्हें प्रदर्शन के लिए स्थान दिलाया जाए ताकि वह शांतिपूर्ण अपने मांगें रख सकें। सरकार के पास 6 दिसंबर तक का टाइम होगा, अगर सरकार हमारी मांगें पूरी नहीं करती तो किसान पीछे नहीं हटेंगे। किसान जत्थों के साथ दिल्ली की ओर कदम बढ़ाएंगे।
पंधेर ने पुन: कि उसी स्थान से कूच शुरू होगा जहां ‘शंभू बॉर्डर पर दीवार बनाई हुई है, वहां से हम आगे बढ़ेंगे। यह अब पूरी तरह से सरकार पर ही निर्भर है कि उन्हें किसानों पर बम फेंककर बात खत्म करनी है या फिर बैठक के जरिए।’
संयुक्त किसान मोर्चा के नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल आमरण अनशन का ऐलान कर चुके हैं। वह इस 26 नवंबर से भूख हड़ताल पर बैठेंगे। हालातों को लेकर ही निर्णय लेना पड़ रहा है क्योंकि सरकार मामले को लेकर गंभीर नजर नहीं आ रही।
फसलों के एमएसपी को लेकर किसान अब 13 फरवरी-2024 से आंदोलन पर हैं। ऐसे में सुरक्षा भंग न हो, इसको लेकर हरियाणा सरकार ने हरियाणा और पंजाब के शंभू बॉर्डर पर बैरिकेड्स लगाए हुए हैं। ऐसे में वहां से आवाजाही पूर्ण रूप से बंद है। इस कारण व्यापारी वर्ग ही नहीं आमजन भी काफी ज्यादा परेशान है। मालूम रहे कि हाईकोर्ट भी हरियाणा सरकार को बॉर्डर खोलने के आदेश दे चुका है, पर सरकार ने इस मामले में सुप्रीम कोर्ट की शरण ली हुई है।
Sukhbir Singh Badal Resigns : शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष पद से सुखबीर सिंह बादल ने दिया इस्तीफा
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Assembly Session 3rd Day : हरियाणा विधानसभा सत्र का…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Farmers Benefits: हरियाणा के नूंह जिले के मरोड़ा और खानपुर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Population: हरियाणा में दो वर्षों के भीतर गरीबों की…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Bahadurgarh AQI : देश के प्रदूषित राज्यों में हरियाणा का…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Anil Vij: हरियाणा सरकार के मंत्री अनिल विज ने हाल…
लगातार महिलाओं के साथ अत्याचार के मामले सामने आते हैं। लेकिन राजस्थान और हरियाणा ऐसे…