India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kisan Andolan: हरियाणा में इस समय हलचल तेज हो गई है और इस हलचल के तेज होने की वजह है किसान आंदोलन। दरअसल आज किसान पूरी तरह से दिल्ली कूच की तैयारी में हैं। वहीं केंद्र सरकार और हरियाणा सरकार ने भी अपनी पूरी तैयारी की हुई है। वहीं संयुक्त किसान मोर्चा और किसान मजदूर मोर्चा के नेतृत्व में पंजाब के किसान छह दिसंबर यानी आज दिल्ली कूच करेंगे। इसके लिए पटियाला-अंबाला सीमा पर स्थित शंभू बॉर्डर पर किसान जमा होने लगे हैं, लेकिन हरियाणा सरकार उन्हें आगे बढ़ने देने के लिए तैयार नहीं है। साथ ही आपको बता दें आज किसानों का बड़ा जत्था पैदल निकलने के लिए तैयार है।
Haryana Weather: हरियाणा में छाएगी बदरी, झमाझम हो सकती है बारिश, कोहरे का भी कहर, ताजा Update
अगर बात करें इससे पहले वाले आंदोलन की तो केंद्र सरकार ने किसानों को रोकने के लिए कई बड़ी कोशिशें की थीं। इसके लिए भारी फोर्स तैनात की गेन थी, सड़कों पर कीलें बिछाई गईं थीं। इस बार भी किसानों को रोकने के लिए हरियाणा सरकार पूरे इंतजाम कर चुकी है। दरअसल, अंबाला में शंभू और जींद में खनौरी बार्डर पर सख्ती बढ़ाते हुए हरियाणा ने अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया है। साथ ही पंजाब से सटे जींद के दाता सिंहवाला बार्डर, सिरसा के डबवाली, कुरुक्षेत्र में पिहोवा के साथ लगते ट्यूकर बार्डर पर सतर्कता बढ़ा दी गई है। वहीं अब किसानों को रोकने के लिए ट्रकों में भरकर लोहे के बैरिकेड, सीमेंट के बैरिकेड लगाए जा रहे हैं। साथ ही प्लास्टिक के कट्टों में मिट्टी भरकर ट्रकों में बार्डर पर लानी शुरू कर दी गई है।
इस दौरान हरियाणा की गृह सचिव डा. सुमिता मिश्रा ने किसान नेताओं का आह्वान करते हुए कहा कि, वो सुप्रीम कोर्ट द्वारा बनाई गई कमेटी के सामने अपनी बात रखें ताकि कोई समाधान निकल सके। कमेटी की रिपोर्ट पर ही आगे नीति बनेगी। दिल्ली में किसानों को प्रदर्शन की अनुमति नहीं मिलने के कारण उन्हें आगे नहीं जाने दे सकते।
Haryana Crime: ये कैसा पति? बाइक के चक्कर में उतारा मौत के घाट, पुलिस ने दर्ज किया मामला