होम / किसानों का अस्पताल, राकेश टिकैत के साथ अभय चौटाला करेंगे शुभारंभ

किसानों का अस्पताल, राकेश टिकैत के साथ अभय चौटाला करेंगे शुभारंभ

• LAST UPDATED : March 23, 2021

झज्जर/जगदीप सिंह

टिकरी बॉर्डर पर किसानों के लिए हॉस्पिटल शुरू करने की सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं… यहां आंदोलन स्थल के नजदीक ही यह अस्पताल शुरू हो जाएगा… इसकी शुरूआत किसान नेता राकेश टिकैत और इनेलो नेता अभय चौटाला करेंगे… इस बात की जानकारी इनेलो के युवा नेता जितेन्द्र राठी ने दी राठी के अनुसार किसानों के हित में अभय चौटाला आंदोलन के शुरूआती दौर से ही किसानों के साथ हैं।

विस में विधायक पद से त्यागपत्र दिए जाने के बाद अभय चौटाला ने किसानों के लिए टिकरी बॉर्डर पर हॉस्पिटल शुरू करने की घोषणा की थी… ताकि किसानों को समय रहते ही इलाज मुहैया कराया जा सके… इसी के चलते यहां टिकरी बॉर्डर स्थित आंदोलन स्थल के नजदीक ही महर्षि दयानंद पार्क में यह अस्पताल शुरू किया गया।

राठी ने यह भी बताया कि हॉस्पिटल में फिजिशियन,ऑर्थोपेडिक और हार्ट विशेषज्ञ मौजूद रहेंगे और किसानों का इलाज करेंगे… उन्होंने यह भी बताया कि इन चिकित्सकों के अलावा एक डेंटल कॉलेज की टीम भी इसी हॉस्पिटल में किसानों का इलाज करेगी… बता दें फिलहाल इनेलो ने किसानों के लिए 50 बैड़ के अस्पताल की शुरूआत की है।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT