इशिका ठाकुर, (Drone Farming) : खेतों में बैलगाड़ी से शुरू हुआ सफर अब ड्रोन तक पहुंच गया है। नए युग में बदल रहे खेती के स्वरूप को किसानों के खेतों में साफ देखा जा सकता है। यहां महाराणा प्रताप बागवानी विश्वविद्यालय द्वारा प्रतिदिन ड्रोन तकनीक से दवाई और नैनो यूरिया के छिड़काव का प्रदर्शन किया जा रहा है।
केंद्र सरकार द्वारा ड्रोन तकनीक का प्रशिक्षण देने के लिए हरियाणा की पहली महाराणा प्रताप बागवानी विश्वविद्यालय को मान्यता दी गई है जो प्रदेश के 150 किसानों के करीब 400 एकड़ क्षेत्र में ड्रोन तकनीक का प्रदर्शन कर चुकी है। ड्रोन तकनीक को जानने और समझने के लिए प्रतिदिन 1 दर्जन से अधिक किसान विश्वविद्यालय के कृषि अधिकारियों से संपर्क कर रहे हैं।
किसानों के अंदर ड्रोन तकनीक को लेकर किस तरह का उत्साह है, यह करनाल के निसिंग क्षेत्र में दिखाई दे रहा है, जहां इस तकनीक का प्रदर्शन देखने के लिए आसपास के काफी किसान इकट्ठा हुए थे। किसानों का कहना था कि इस तकनीक से समय की काफी बचत होती है और पानी का भी कम इस्तेमाल होता है। एक किसान ने बताया कि इस तकनीक से न केवल कम ऊंचाई वाली फसलों बल्कि ज्यादा ऊंचाई वाली फसलों जैसे गन्ने आदि पर भी आसानी से दवा का छिड़काव किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि खेती बाड़ी में यूरिया और दवाई के स्प्रे के लिए यह तकनीक काफी कारगर है।
महाराणा प्रताप बागवानी विश्वविद्यालय के शिक्षा विस्तार विभाग के निदेशक डॉ. सत्येंद्र यादव ने कहा कि आमतौर पर 1 एकड़ में दवा के छिड़काव के लिए कम से कम 160 लीटर पानी की आवश्यकता होती है, जबकि ड्रोन तकनीक में केवल 10 लीटर पानी में 1 एकड़ में दवा का छिड़काव किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि मानवीय तरीके से 1 एकड़ में दवा और यूरिया का छिड़काव करने में एक घंटे लगता है जबकि इस तकनीक से 6 से 8 मिनट में छिड़काव किया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि यह तकनीक सब्जी, गेहूं और धान सहित सभी तरह की फसलों में कारगर है और आने वाले समय में खेतीबाड़ी का स्वरूप बदल देगी। उन्होंने कहा कि काफी संख्या में किसान इस तकनीक में रुचि ले रहे हैं और इसे देखने-समझने के लिए आगे आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोई भी किसान अथवा छात्र इस तकनीक का प्रशिक्षण लेकर आधिकारिक रूप से ड्रोन पायलट बन सकता है जिसका उसे विश्वविद्यालय की ओर से प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा।
दवा कंपनी के एरिया प्रबंधक दिनेश कुमार ने बताया कि निसिंग में करीब 20 एकड़ खेतों में ड्रोन से दवा स्प्रे का प्रदर्शन किया गया है। इस तकनीक के द्वारा इंसान पर दवा का कोई दुष्प्रभाव नहीं होता, इसके अलावा फसलों पर एक समान छिड़काव होता है। उन्होंने इस तकनीक को भविष्य के लिए काफी आशाजनक बताया और किसानों से इस तकनीक को अपनाने की बात कही।
यह भी पढ़ें : Faridabad Crime : पिता ने अपनी बेटी को करंट लगाकर सिगरेट से दागा
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Minister Ranbir Gangwa : हरियाणा के लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana News : लिफ्ट नहर इकाई के मुख्य अभियंता बिजेंद्र सिंह…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Manali Snowfall : सोमवार को ताजा बर्फबारी ने सोलंग नाला को…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Minister Krishan Lal Panwar : खनन मंत्री कृष्ण लाल पंवार जिला चरखी…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Governor Bandaru Dattatreya : हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने आज…
गाड़ियों में भी जमकर की गई तोड़फोड़, सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर…