होम / Fatehabad Crime News : कल चुनाव और उससे पहले कैंटर में मिला ये, पुलिस ने की कार्रवाई शुरू

Fatehabad Crime News : कल चुनाव और उससे पहले कैंटर में मिला ये, पुलिस ने की कार्रवाई शुरू

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : October 4, 2024
  • कई दिनों से गांव में लावारिस हालत में खड़ा था वाहन

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Fatehabad Crime News : फतेहाबाद में चुनाव से पहले लावारिस कैंटर में नशे की खेप मिली। इससे इलाके में हड़कंप भी मच गया। जी हां, यहां एक लावारिस ट्रक से भारी मात्रा में चूरा पोस्त मिली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कैंटर और चूरा पोस्त को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू की।

Fatehabad Crime News : हवाई फायर की भी जानकारी आई सामने

जानकारी के अनुसार फतेहाबाद में विधानसभा चुनाव से एन पहले भूना क्षेत्र के गांव ढाणी गोपाल में पुलिस ने एक लावारिस ट्रक से नशे की एक बड़ी खेप बरामद की। इतना ही नहीं यहां हवाई फायर की भी सूचना सामने आई, जिस पर एसपी आस्था मोदी, डीएसपी जगदीश काजला के नेतृत्व में पुलिस टीमें मौके पर पहुंची। मामले में अभी जांच-पड़ताल जारी है और कैंटर किसका था, अभी तक इस बात का भी खुलासा नहीं हो पाया है। कैंटर से 40 कट्टों से करीब 8 क्विंटल चूरापोस्त बरादम हुआ है। फिलहाल पुलिस छानबीन में जुटी है।

लावारिस कैंटर के पीछ लिखा हुआ था डाक पार्सल

जानकारी के अनुसार गांव ढाणी गोपाल की फिरनी के पास एक बंद बॉडी का कैंटर तीन-चार दिनों से रुका हुआ था, जिसके पीछे डाक पार्सल लिखा हुआ था। ग्रामीणों को लगा कि गांव में कुछ लोग गाडिय़ां चलाते हैं और हो सकता है कैंटर उनका हो, लेकिन तीन-चार दिन बाद भी कैंटर वहीं रुका रहा तो इस पर उन्हें संदेह हुआ, जिसके बाद पुलिस को मामले की सूचना दी गई। गांव के चालकों ने भी यह गाड़ी उनकी होने से इनकार किया।

गांव में फैली हुई है सनसनी

उधर गांव में इस बात को लेकर भी सनसनी फैल गई कि पुलिस को सूचना दिए जाने के बाद एक गाड़ी में आए कुछ युवकों ने हवाई फायर किया है। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो पाई। भूना पुलिस से थाना प्रबंधक निरीक्षक दिनेश कुमार व उपनिरीक्षक राजपाल मौके पर पहुंचे और गाड़ी की चेकिंग की। इसके बाद ड्यूटी मजिस्ट्रेट को मौके पर बुलाकर उनकी निगरानी में गाड़ी को खोलकर चेकिंग की गई तो उनमें कई प्लास्टिक बैग में चूरापोस्त बरामद हुई, जिसके बाद मामले की सूचना एसपी व अन्य अधिकारियों को दी गई, जिसके बाद एसपी आस्था मोदी व डीएसपी जगदीश काजला भी मौके पर पहुंचे।

ये बोले डीएसपी काजला

डीएसपी जगदीश काजला ने बताया कि गांव में लावारिस कैंटर खड़े होने की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची थी और जांच के दौरान कैंटर से 8 क्विंटल चूरापोस्त बरामद हुई है, फिल्हाल यह जांच की जा रही है कि यह कैंटर कौन यहां लाया और यहां क्यों रुका हुआ था। उन्होंने बताया कि कैंटर के मालिक का भी पता लगाया जा रहा है। हवाई फायरिंग की सूचना पर डीएसपी ने बताया कि अभी तक इस तरह की सूचना सामने नहीं आई है।

Haryana Assembly Elections 2024 : …और थम गया विधानसभा चुनाव प्रचार, 5 अक्टूबर को होगा मतदान

JJP-ASP Candidate Attack: JJP-ASP प्रत्याशी पर भीषण हमला! गाड़ी के शीशे तोड़े, जानें पूरा मामला

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT