होम / Haryana Fatehabad: फतेहाबाद DC के PA के ससपेंड होने से कर्मचारियों के बीच मचा हड़कंप, क्या है वजह?

Haryana Fatehabad: फतेहाबाद DC के PA के ससपेंड होने से कर्मचारियों के बीच मचा हड़कंप, क्या है वजह?

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : October 23, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Fatehabad : हरियाणा के फतेहाबाद से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, फतेहाबाद डीसी के पीए ऋषिकेश को ससपेंड कर दिया गया है। आपको बता दें उन्हें ससपेंड हिसार डिवीजन के कमिश्नर पीसी मीना ने किया है। सस्पेंड करने के साथ ही ऋषिकेश का तबादला जींद भी कर दिया गया है। वहीं इस कार्रवाई के बाद फतेहाबाद के लघु सचिवालय के सभी कर्मचारी दंग रह गए और उनके बीच खलबली मच गई है।

लेकिन अभी तक यह नहीं पता चल पाया है कि, ऋषिकेश के सस्पेंड होने की वजह किया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें, पिछले काफी समय से क्लर्क ऋषिकेश फतेहाबाद डीसी के पीए के तौर पर काम कर रहे थे। जैसे ही उनके ससपेंड होने की वजह पता चलेगी वैसे ही हम आपको सूचना देंगे।

अभी अपडेट जारी है….

Haryana Resolution Camp: तीन साल से अटके काम का मिला उपाय, समाधान शिविर में चुटकी में बना काम

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT