होम / फतेहाबाद: नागरिक अस्पताल में डॉक्टर और कर्मचारी नहीं कर रहे गाइडलाइन का पालन

फतेहाबाद: नागरिक अस्पताल में डॉक्टर और कर्मचारी नहीं कर रहे गाइडलाइन का पालन

• LAST UPDATED : June 22, 2021

फतेहाबाद

फतेहाबाद लोगों को मास्क पहनने की प्रेरणा देने वाले स्वस्थ विभाग के डॉक्टर खुद नहीं मास्क लगा रहे है. नागरिक अस्पताल में डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मचारी स्वास्थ्य विभाग गाइडलाइन और मास्क लगाने का पालन नहीं कर रहे है. मीडिया के जायजा लेने पर अधिकतर डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मचारी बिना मास्क के नजर आए.

फतेहाबाद मे बिना मास्क के आम पब्लिक रौब से घूम रही है. नागरिक अस्पताल के डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मचारी को नियमों का पालन करते नजर नहीं आ रहे है.  नागरिक अस्पताल में कोरोना इंचार्ज के पद पर तैनात डॉ जयप्रकाश बिना मास्क लगाए ही मरीजों की जांच करते नजर आए, नागरिक अस्पताल के डॉक्टर रुस्तम ने भी इमरजेंसी में ड्यूटी के दौरान मास्क नहीं पहन रखा था. हस्पताल में कोरोना वैक्सीनेशन रूम में एंट्री कर रहे कर्मचारी ने मास्क नही लगाया गया था. नागरिक अस्पताल में ओपीडी की पर्ची बना रही महिला नर्स ने भी मास्क नहीं लगा रखा था,इससे यह साफ है कि लोगों को मास्क पहनने का ज्ञान बांटने वाले डॉक्टर खुद उस ज्ञान से अनजान हैं.

नागरिक अस्पताल के पीएमओ डॉ राजेश चौधरी से बात मे पहले अस्पताल में तैनात डॉक्टरों का बचाव मे उन्होने कहा कि मरीज से बात करते समय डॉक्टर मास्क नीचे कर लेते हैं, लेकिन स्वास्थ्य विभाग में इस प्रकार की कोई भी गाइडलाइन नहीं है कि डॉक्टर मास्क नीचे करके ही मरीजों की जांच करेगा. नागरिक अस्पताल के एसएमओ राजेश चौधरी ने कहा कि वह इस मामले में कार्रवाई करेंगे.