होम / Fatehabad Road Accident : कार और पिकअप गाड़ी की टक्कर में दो लोगों की अकाल मौत

Fatehabad Road Accident : कार और पिकअप गाड़ी की टक्कर में दो लोगों की अकाल मौत

• LAST UPDATED : December 14, 2024
  • सामने से आ रही गाड़ी की लाइट आँखों में पड़ने से हुआ बड़ा हादसा

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Fatehabad Road Accident : फतेहाबाद के जाखल में हुए हादसे में 2 लोगों की जान चली जाने का मामला सामने आया है। जी हां, बीती देर रात एक भयानक सड़क हादसे में दो युवकों की अकाल मौत हो गई। जैसे ही हादसे की सूचना पुलिस को मिली तो वह तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पाेस्टमार्टम के लिए भेजे। वहीं दोनों गाड़ियों को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। दुर्घटना के बाद जाखल गांव में शोक की लहर व्याप्त है और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

Fatehabad Road Accident : जीजा को लेकर लौट रहे थे

जानकारी के अनुसार म्योन्द कला निवासी युवक कुलदीप (30) और बंटी (20) दोनों रिश्ते में भाई थे। रात करीब 11 बजे उनका जीजा फ़तेहाबाद का हिजरावां निवासी सुनील जाखल पहुंचा, जिसे बस स्टैंड से लेने के लिए दोनों ऑल्टो कार में सवार होकर जाखल में पहुंच गए। कार कुलदीप चला रहा था। जीजा को लेकर वे वापस गांव के लिए निकल पड़े। जब वह जाखल-कुलां रोड पर ओवरब्रिज से नीचे उतर रहे थे तो सामने से आ रही पिकअप की लाइट आँखों में पड़ने से ऑल्टो कार पिकअप गाड़ी से जा टकराई।

Waiter Shot Dead : फरीदाबाद रिसेप्शन पार्टी में आखिर वेटर से क्या हुआ कि मार दी गोली

जीजा सुनील बाल-बाल बचा

बताया जा रहा है कि कार में आगे बैठे कुलदीप और बंटी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उनका जीजा सुनील बाल-बाल बच गया। कुलदीप गांव में दुकान करता था तो वहीं बंटी मोटर मैकेनिक का काम सीख रहा था। कुलदीप विवाहित है और उसके तीन और भाई हैं। अपने पीछे वह 3 वर्ष का बेटा छोड़ गया है। बंटी अविवाहित और उसका बड़ा भाई फौज में सेवा दे रहा है।

Panipat Crime : एक आढ़ती ने दूसरे आढ़ती को मारी गोली, आरोपी को मौके पर दबोचा, जानें किस बात पर हुई थी दोनों में बहस