होम / किसानों ने किसके खिलाफ निकाला मोर्चा…जानिए

किसानों ने किसके खिलाफ निकाला मोर्चा…जानिए

BY: • LAST UPDATED : September 25, 2021

फतेहाबाद

फतेहाबाद में किसानों ने नकली बीज कंपनियों के खिलाफ खोला मोर्चा। किसानों का कहना है नकली बीज देने वाली कंपनियों के खिलाफ सरकार शिकंजा कसे। सरकार की तरफ से मुआवजा देने की घोषणा पर भी किसानों ने प्रतिक्रिया दी। किसानों का कहना मुआवजा राशि की घोषणा सरकार करे । केवल गिरदावरी के आदेश देने से किसानों का भला नहीं होगा। 27 सितंबर के भारत बंद को लेकर किसानों ने प्रदेशवासियों से सहयोग की अपील की है।

 

फतेहाबाद में किसानों ने नकली बीज कंपनियों के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया है। वही 27 सितंबर के बंद को लेकर भी किसानों की तरफ से प्रेस वार्ता आयोजित की गई। प्रदेशवासियों से सहयोग मांगा गया। किसानों का कहना था कि 27 सितंबर के बंद को लेकर वह जनता से सहयोग की अपील करते हैं। किसानों ने बताया कि पूरे शहर को बंद करवाने के बाद फतेहाबाद के लाल बत्ती चौक पर 27 सितंबर को किसान धरना देंगे। उसके बाद लघु सचिवालय है लौटकर किसान आगामी रणनीति की घोषणा करेंगे। किसान नेताओं ने कहा कि मोदी जी मंडी बंद कर रहे हैं और किसान देश बंद कर रहे हैं। किसानों ने खराब हुई फसलों को लेकर भी रोष जाहिर किया। प्रेस वार्ता करते हुए किसानों ने कहा कि कुछ बीज कंपनियों ने किसानों को नकली बीज दिये है। जिसके कारण उनकी फसलें खराब हो रही है। वह सरकार से मांग करते हैं कि सरकार नकली बीज देने वाली कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई करें। किसानों ने सरकार से बरसात में खराब हुई फसलों का मुआवजा भी जल्द देने की मांग की। किसानों ने कहा कि सरकार के तरफ से केवल गिरदावरी की घोषणा कर दी है लेकिन मुआवजा राशि की घोषणा नहीं की गई है। इसलिए सरकार से किसान मांग करते हैं कि सरकार जल्द से जल्द मुआवजा राशि की घोषणा करें।  किसानों ने आज फतेहाबाद के लघु सचिवालय के गेट के बाहर खराब हुई फसलें रखकर नारेबाजी भी की।