होम / नाबालिग ने अनिल विज से लगाई न्याय की गुहार, खुले घूम रहे छेड़छाड़ के आरोपी, पीड़िता ने बताया जान को खतरा

नाबालिग ने अनिल विज से लगाई न्याय की गुहार, खुले घूम रहे छेड़छाड़ के आरोपी, पीड़िता ने बताया जान को खतरा

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : September 16, 2020

संबंधित खबरें

टोहाना/सुशील सिंगला: 15 वर्षीय नाबालिक से छेड़छाड़ मामले में अब पिड़िता ने गृहमंत्री अनिल विज और महिला आयोग को पत्र लिख कर न्याय की गुहार लगाई है। पिड़िता ने पत्र में लिखा है कि उसके पिता की मृत्यु हो चुकी है मां भोली-भाली है। भाई लगभग 10 वर्ष पहले लापता हो चुका है। उसकी दादी के सहारे उसकी गुजर हो रही है। दिनांक 18 अगस्त 2020 को रात लगभग साढ़े तीन बजे उसके घर में दो लड़के जबरदस्ती घुस आए जिसमें से एक ने घर में आकर उसके साथ जबरदस्ती अशलील हरकत करने की कोशिश की शोर मचाने पर गर्दन को बुरी तरह से मरोड़ दिया जिससे उसे चोट आई,  दादी के आने पर तो ये लड़के फरार हो गए और जाते हुए धमकी देकर गए कि तुझे मुंह दिखाने लायक नहीं छोड़ेंगे। पत्र में कहा गया है कि इसके बाद वो शिकायत लेकर पुलिस के पास गए पर उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई। लगभग एक सप्ताह बाद दोषियों के खिलाफ एफआईआर 193 में 354, 452ख, 506,34 आईपीसी और 8 पोस्को एक्ट का मामला दर्ज किया गया। मामला दर्ज किये सात-आठ दिन बाद मेडिकल होने से शरीर के चोट के निशान मेडिकल में नहीं आ पाए। दोषी उस पर समझौते कर दवाब बनाते रहे। पत्र लिखे जाने तक दोषियों की गिरफतारी नहीं हुई है। पत्र में मांग की गई है कि दोषियों की गिरफतारी के साथ धारा 307 व 406 जोड़ी जाए। नाबालिग पीड़िता ने दोषियों से खुद को खतरा बताया है।

वही लड़की की दादी और बुआ ने मिडिया के सामने आते हुए ब्यान दिया कि उनके परिवार के साथ अन्याय होता आया है जिसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही वो अपनी पीड़ा को लेकर जिला स्तर के अधिकारियों तक गए। अब उन्होनें इस मामले में गृहमंत्री हरियाणा सरकार व महिला आयोग को पत्र लिख कर गुहार लगाई है।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Panipat Police ने युवाओं के लिए कराई वॉलीबॉल व कबड्डी प्रतियोगिता, जिला के नशा मुक्त 104 गांवों के सरपंचों को किया सम्मानित
Good Governance Day : सुशासन में शीर्ष प्रदर्शन करने वाला जिला बना ‘कैथल’ सीएम ने डिजिटल सुधारों में अग्रणी विभागों को राज्य एवं जिला स्तरीय पुरस्कार प्रदान किए
DGP Haryana ने 32 पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित, कहा – अधिकारी व कर्मचारी के लिए उसकी कर्मभूमि ही उसका सबसे बड़ा धार्मिक स्थल 
Good Governance Day पर प्रदेश में विभिन्न जगहों पर हुए कार्यक्रम, सुशासन में श्रेष्ठ भूमिका निभाने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को किया सम्मानित
Jagadguru Swami Brahmanand के 116वें जन्मोत्सव कार्यक्रम में हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत, ब्रह्मानंद को खूबियों का किया बखान
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT