होम / कोविड19: फतेहाबाद के डीसी ने दिए सख्त आदेश, लगातार बढ़ रहे हैं मामले

कोविड19: फतेहाबाद के डीसी ने दिए सख्त आदेश, लगातार बढ़ रहे हैं मामले

• LAST UPDATED : March 19, 2021

फतेहाबाद

मुख्यमंत्री से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद फतेहाबाद के डीसी डा.नरहरि सिंह बांगड ने कोरोना के बढ़ रहे मामलों को लेकर सख्त आदेश दिए हैं,  बिना मास्क के सरकारी कार्यालयों में एंट्री नहीं मिलेगी, नो मास्क- नो एंट्री के आदेश किए जारी,  धरना प्रदर्शन से पहले भी प्रशासन से अनुमति लेनी होगी, जो लोग स्वस्थ्य विभाग की गाइड लाइन का पालन करेंगे उन्हें ही  धरना प्रदर्शन की अनुमति दी जाएगी,  कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों के चलते फतेहाबाद के डीसी ने पशु मेले पर भी रोक लगाई है।

हरियाणा में लगातार बढ़ रहे मामलों के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश के सभी एसपी और डीसी की जिला स्तर पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मीटिंग ली और अहम दिशा निर्देश जारी किए, कॉन्फ्रेंस के बाद फतेहाबाद प्रशासन ने भी कोरोना मामले ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है, फतेहाबाद के डीसी ने सरकारी कार्यालयों में भी नो मास्क नो एंट्री के आदेश जारी किए हैं,  डीसी का कहना है कि बिना मास्टर के किसी भी सरकारी कार्यालय में किसी भी व्यक्ति को एंट्री नहीं दी जाएगी, वहीं लगातार बढ़ रहे मामलों के चलते फतेहाबाद के पशु मेले पर भी डीसी ने रोक लगा दी है, डीसी ने बताया कि हर रविवार को फतेहाबाद में पशु मेले का आयोजन किया जाता है और हजारों की संख्या में लोग यहां जुटते हैं, बाहर के राज्यों से भी पशु खरीद-फरोख्त के लिए फतेहाबाद में लाए जाते हैं।

इसके चलते प्रशासन नहीं अब पशु मेले को बंद करने के आदेश जारी कर दिए है, फतेहाबाद के डीसी ने बताया कि धरना प्रदर्शन को लेकर भी जो लोग स्वस्थ विभाग की गाइडलाइन का पालन करेंगे उन्हें ही अनुमति दी जाएगी, बिना अनुमति के कोई भी धरना प्रदर्शन फतेहाबाद में नहीं होगा  डीसी ने कहा कि 1 मार्च को फतेहाबाद में कोरोना एक्टिव केवल एक ही मामला था लेकिन 19 मार्च को 70 एक्टिव केस हो गए हैं, जो की चिंता का विषय है।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT