होम / Father Son Death : पानीपत में बरसात के कारण ईंटों का चट्‌टा गिरा, पिता-पुत्र की मौत

Father Son Death : पानीपत में बरसात के कारण ईंटों का चट्‌टा गिरा, पिता-पुत्र की मौत

• LAST UPDATED : July 26, 2023
  • झोपड़ी में 7 से 8 लोग सो रहे थे 

India News (इंडिया न्यूज़), Father Son Death , चंडीगढ़ : हरियाणा के पानीपत के गांव गढ़ी बेशक में बारिश के कारण एक बड़ा हादसा हो गया। जी हां, यहां सो रहे परिवार पर ईंटों का एक चट्‌टा गिर गया जिस कारण पूरा परिवार ही मलबे में दब गया। इस हादसे में पिता-पुत्र की मौके पर मौत हो गई जबकि 4 घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

जानकारी के अनुसार गांव गढ़ी बेशक में मस्जिद के पास मांगा की झोपड़ी है जहां परिवार 7-8 लोग सो रहे थे कि इसी दौरान रात को बारिश होने के कारण पास ही मस्जिद की ईंटों का चट्टा लगा हुआ था। यह चट्टा मांगा की झोपड़ी आ गिरा और सभी लोग दब गए

किसी तरह लोगों ने मलबे से परिवार के सदस्यों को निकाला

जिस समय हादसा हुआ तो घटनास्थल से चीखने की आवाजें आ रही थी जिसे सुनकर लोग तुरंत मौके पर पहुंचे। लोगों ने देखा की ईंटों का एक चट्‌टा परिजनों पर गिरा हुआ है। तुरंत लोगों ने परिवार को मलबे के नीचे से निकाला, लेकिन तब तक 2 लोगों मांगा और उसके बेटे चांद सिंह की मौत हो चुकी थी। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।

यह भी पढ़ें : ED Raid on Congress MLA House : समालखा कांग्रेस विधायक धर्म सिंह छौक्कर के आवास पर छापा

यह भी पढ़ें : Big Accident in Bahadurgarh : केएमपी पर कार को कैंटर ने मारी टक्कर, परिवार के 4 सदस्यों की मौत

 

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT