प्रदेश की बड़ी खबरें

Young Man Commits Suicide : विदेश जाने के डर से युवक ने नहर में कूद की आत्महत्या 

  • मृतक शिंगारा सिंह का कुछ दिन पहले ही इटली का वर्क परमिट पर लगा था वीजा
  • विदेश जाने के नाम से वह डर रहा था शिंगारा 
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Young Man Commits Suicide : कुरुक्षेत्र के मिर्जापुर में नरवाना ब्रांच नहर से एक युवक का शव बरामद हुआ है। बताया जा रहा है कि युवक ने आत्महत्या की है। गोताखोर प्रगट सिंह की टीम ने शव को नहर से निकाल कर पुलिस के हवाले कर दिया। मृतक की पहचान लुखी निवासी 35 वर्षीय शिंगारा सिंह के रूप में हुई। जांच में सामने आया है की मृतक शिंगारा ऑटो चलाता था। शिंगारा सिंह का कुछ दिन पहले ही इटली का वर्क परमिट पर वीजा लगा था। मृतक के भाई चरणजीत सिंह ने बताया कि उसका छोटा भाई शिंगारा सिंह अचानक लापता हो गया था। तीन दिन पहले लुखी में नहर के पास से उसका ऑटो मिला था, जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी थी।

Young Man Commits Suicide : विदेश जाने के नाम से वह डर रहा था

आशंका यही जताई जा रहे थी कि उसके भाई ने नहर में कूदकर आत्महत्या कर ली, क्योंकि वह विदेश नहीं जाना चाहता था। तभी से पुलिस और परिजन नहर में उसकी तलाश कर रहे थे। पुलिस ने गोताखोर प्रगट को भी मामले की जानकारी दी थी। चरणजीत सिंह ने बताया कि उसके भाई ने खुद ही इटली जाने के फाइल लगाई थी। उसका इटली का वर्क परमिट पर वीजा भी लग गया था, लेकिन विदेश जाने के नाम से वह डर रहा था। उसने बाहर जाने से मना कर दिया था।

इसी परेशानी के चलते उसने नहर में कूदकर आत्महत्या कर ली

इस कारण वह 2-3 दिन से परेशान चल रहा था। इसी परेशानी के चलते उसने नहर में कूदकर आत्महत्या कर ली। गोताखोर प्रगट सिंह ने बताया कि उनको ज्योतिसर के पास नहर में एक शव के बहने की सूचना मिली थी। वे तुरंत मिर्जापुर पुल के पास अपनी टीम के साथ पहुंचे। उनकी टीम ने शव को नहर से निकाल कर डायल-112 को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Anurekha Lambra

Share
Published by
Anurekha Lambra

Recent Posts

Savitri Bai Phule केवल नाम नहीं, बल्कि…सीएम सैनी ने सावित्री बाई फुले की जयंती पर की श्रद्धांजलि अर्पित, बहादुरगढ़ के लिए की बड़ी घोषणा

मुख्यमंत्री ने बहादुरगढ़ हल्का वासियों को दी सौगात, बहादुरगढ़ से आसौदा तक मेट्रो लाइन के…

45 mins ago

Room Heater Side Effects : सावधान..कहीं जान पर भारी न पड़ जाए रूम हीटर-ब्लोअर का अधिक इस्तेमाल

विशेषज्ञों ने दी हीटर, ब्लोअर व अंगीठी का कम इस्तेमाल करने की सलाह India News…

1 hour ago