होम / फरीदाबाद बहुमंजिला में लगी भीषण आग… सब कुछ जलकर हुआ स्वाहा

फरीदाबाद बहुमंजिला में लगी भीषण आग… सब कुछ जलकर हुआ स्वाहा

• LAST UPDATED : November 14, 2021

 

फरीदाबाद / देवेंद्र कौशिक

 

ग्रेटर फरीदाबाद में देर रात लगी बहुमंजिला ईमारत में भीषण आग कई फ्लैट आये चपेट में सब कुछ जलकर हुआ स्वाहा

दिल्ली से सटे फरीदाबाद में देर रात सैक्टर 70 स्थित रॉयल्स हैरीटेज की बहुमंजिला इमारत में आग लग गई। बारहवीं मंजिल पर लगी आग ने अपने ऊपर के कई फ्लैट को चपेट में ले लिया। बता दें कि आग लगभग चार घन्टे तक लगी रही लेकिन आग बुझाने के लिए पहुंची फायरब्रिगेड की टीम बहुमंजिला इमारत पर लगी आग को बुझाने में नाकाम रही।  गनीमत रही कि इस आग में किसी की जान नहीं गई लेकिन जिस भी फ्लोर में आग पहुंची वहां इस आग से काफी नुकसान हुआ है। फिलहाल पीड़ित लोग इस हादसे के पीछे शॉर्ट सर्किट होना और बिल्डर की लापरवाही बता रहे हैं। जिसकी शिकायत उन्होंने संबंधित थाने में की है।

बिल्डिंग में लगी आग इतनी भीषण थी कि 12वीं मंजिल पर लगी आग ने धीरे-धीरे अपने ऊपर कई फ्लोरों को चपेट में ले लिया। इस आग में फंसे लोगों ने बताया कि उन्हें उनके पड़ोसियों ने फोन कर आग लगने की जानकारी दी लेकिन आग लगने के बाद चेतावनी देने वाला अलार्म नहीं बजा । वहीं दूसरी पीड़ित महिला ने बताया कि आग उनके बालकनी में लगी थी उनका बेटा वहां सोया हुआ था और आग लगने के चलते जब शीशा टूटा तब उनके बेटे की आंख खुल गई। उनके बेटे ने आनन-फानन में सभी को जगाया और वह अपनी जान बचाकर भागे। यदि उनके बेटे की आंख ना खुलती तो उन सब की जान जा सकती थी ।

वही इस टावर में रहने वाले लोग और पीड़ित परिवार इस आगजनी के पीछे शॉर्टशर्किट होना बताया है। वहीं पीड़ित लोग इस घटना के पीछे बिल्डर की लापरवाही बता रहे हैं। पीड़ित लोगों ने बताया कि फ्लैट लेते समय बिल्डर ने फायर सेफ्टी के नाम पर बकायदा डेढ़ डेढ़ लाख रुपए लिए थे लेकिन इन बिल्डिंगों में बिल्डर की तरफ से आग लगने पर उस पर काबू पाने के लिए लगाए गए फायर उपकरण काम नही कर रहे है। जिसके चलते यह हादसा हुआ। पीड़ितों के मुताबिक आग लगने के बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई थी लेकिन फायर ब्रिगेड के पास ऐसा कोई इंतजाम नहीं था कि बहुमंजिला इमारत पर लगी आग को बुझाया जा सके । उनके मुताबिक फायर ब्रिगेड और बिल्डिंग में रहने वाले आसपास के लोगों ने आग पर काबू पाने के लिए बहुत प्रयास किया था लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका और आग लगभग चार घन्टे तक चली और सबकुछ जलकर स्वाहा हो गया।

गौरतलब है कि ग्रेटर फरीदाबाद में लगातार बहुमंजिला इमारतों का निर्माण कार्य आज भी तेजी से चल रहा है और बहुत से लोग पोजीशन लेकर बहुमंजिला इमारतों में रह भी रहे हैं । बता दें कि किसी भी बिल्डिंग के निर्माण के लिए फायर की NOC भी लेनी अनिवार्य होती है । लेकिन अब सवाल यह है कि जब फरीदाबाद में फायर ब्रिगेड विभाग के पास ऐसी हाईराइज बिल्डिंग में आग लगने पर उसे बुझाने के लिए कोई इंतजाम नहीं है तो ऐसी हाई राइज बिल्डिंग को फायर की एनओसी कैसे प्रदान की जाती है। यदि बिल्डरों ने बिना फायर एनओसी के ऐसी बिल्डिंग का निर्माण कराया है तो उनके खिलाफ उचित कार्रवाई होनी चाहिए। क्योंकि फायर सिस्टम ना होने के चलते कभी भी फरीदाबाद में सैकड़ों लोगों की जान जा सकती है और यदि इन बहुमंजिला इमारतों को फायर की NOC दी गई तो किस आधार पर दी गई उसकी भी जांच होनी चाहिए।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT