होम / Film The Sabarmati Report हरियाणा में हुई टैक्स फ्री, जानें इस कांड की सच्चाई पर है आधारित

Film The Sabarmati Report हरियाणा में हुई टैक्स फ्री, जानें इस कांड की सच्चाई पर है आधारित

• LAST UPDATED : November 20, 2024
  • देश के पीएम नरेेंद्र मोदी भी कर चुके फिल्म की सराहना

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Film The Sabarmati Report : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को प्रदेश में टैक्स फ्री करने का ऐलान किया है। उन्होंने इस फिल्म की काफी सराहना की। पत्रकारों से रू-ब-रू होते हुए उन्होंने कहा कि उक्त फिल्म दुखद गोधरा ट्रेन अग्निकांड की पूरी सच्चाई को दर्शाती है।

Film The Sabarmati Report : फिल्म हादसे में मारे गए लोगों के प्रति श्रद्धांजलि

जानकारी दे दें कि फिल्म 27 फरवरी, 2002 में गोधरा में हुए साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन हादसे पर आधारित है। फिल्म घटना में अपनी जान गंवाने वाले 59 लोगों के प्रति श्रद्धांजलि है। इस फिल्म के माध्यम से घटना की सच्चाई सबके सामने लाने पर निर्माताओं और पूरी टीम को बधाई देता हूं।

धीरज सरना ने किया फिल्म का निर्देशन

द साबरमती रिपोर्ट का निर्देशन धीरज सरना ने किया है। फिल्म में राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा भी अहम भूमिका में हैं। इसका निर्माण शोभा कपूर, अंशुल मोहन, एकता आर कपूर और अमूल वी मोहन ने किया है।

Kal Ho Naa Ho Rerelease : “यह फिल्म मेरे दिल के करीब है”: ‘कल हो ना हो’ की दोबारा रिलीज पर करण जौहर बोले

हरियाणा की पूरी कैबिनेट ने देखी फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’

आपको यह भी बता दें कि बीते रोज सीएम नायब सैनी ने ने अपनी पूरी कैबिनेट के साथ ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म देखी। इस दौरान उनके साथ प्रदेश के पूर्व सीएम एवं केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल भी मौजूद रहे। इस फिल्म की हरियाणा सरकार ही नहीं, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी काफी तारीफ कर चुके हैं।

Diljit Dosanjh Challenges The Government : हर स्टेट में शराब…, तो फिर कभी नहीं गाएंगे इस पर गाना, जानें ये बोले दिलजीत दोसांझ