होम / Private Schools Big Negligence in Panipat : पानीपत में 13 स्कूल बसों पर जुर्माना, 8 बसों को इंपाउंड किया

Private Schools Big Negligence in Panipat : पानीपत में 13 स्कूल बसों पर जुर्माना, 8 बसों को इंपाउंड किया

• LAST UPDATED : April 12, 2024
  • सीएम फ्लाइंग और आरटीए की संयुक्त टीम ने कई स्कूलों की बसों को चेक किया

India News (इंडिया न्यूज़), Private Schools Big Negligence in Panipat : हरियाणा के महेंद्रगढ़ के कनीना में हुए स्कूल बस हादसे के बाद सरकार के आदेशानुसार स्कूलों के खिलाफ प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाना शुरू कर दिया है। शुक्रवार को पानीपत में प्राइवेट स्कूलों की बड़ी लापरवाही पर शुक्रवार को प्रशासन ने सख्ती करने की शुरुआत की है। सीएम फ्लाइंग और आरटीए की संयुक्त टीम ने कई स्कूलों की बसों को चेक किया। चैकिग के दौरान कुल 25 वाहनो को चैक किया गया। जिनमे से अनियमितता करने वाले 13 वाहनों पर कुल 91500 रुपए का जुर्माना लगाते हुये 8 वाहनों को इम्पाउंड किया गया।

Private Schools Big Negligence in Panipat : अभियान को लगातार बड़े स्तर पर चलाने की रणनीति 

सड़कों पर चल रही स्कूल बसों को चेक करने के लिए टीमें भी सड़कों पर उतरी। यहां टीमों ने विभिन्न स्कूलों की 13 बसों पर कार्रवाई की है। जिनमें से 8 बसों को इंपाउंड किया है। इसके अलावा 5 बसों का हैवी चालान किया गया है। कार्रवाई में एक यूनिवर्सिटी की बस भी शामिल थी। जोकि बिना फिटनेस सर्टिफिकेट के ही सड़कों पर धडल्ले से दौड़ रही थी। साथ ही टीम ने इस अभियान को लगातार बड़े स्तर पर चलाने की भी रणनीति तैयार की है।

क्या मिली अनियमितताएं

किसी स्कूल की बस पर निर्धारित पीले-नीले रंग में नहीं थी, तो कोई बस बिना टैक्स भरे, बिना फिटनेस सर्टिफिकेट और बिना प्रदूषण दस्तावेजों के पाई गई। वहीं कई बसों में स्कूल की बस का ड्राइवर बिना ड्रेस के थे। यहां तक की बस भी बिना नंबर प्लेट की थी। बस में कोई भी अटैंडड नहीं मिला।

सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देश का कर रहे उल्लंघन

आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने स्कूल बसों के संचालन के लिए स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किया हुआ है, लेकिन इन दिशा-निर्देशों का पालन स्कूल संचालकों द्वारा नहीं किया जाता। कई स्कूल प्रबंधन मारुति वेन, टाटा मैजिक व अन्य वाहन को बिना ट्रांसपोर्ट परमिट के स्कूली बच्चों को लाने-ले जाने के कार्य में लेते हैं, जोकि सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देश का उल्लंघन है। आरटीए नीरज जिंदल का कहना है कि शुक्रवार को सुबह से लेकर शाम 5 तक तक चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान 13 बसों पर कार्रवाई की गई है। ये बसें सुरक्षा मानकों पर भी खरी नहीं उतरी। चालकों को चेतावनी भी दी गई है।