India News Haryana (इंडिया न्यूज), FIR Against Bhim Army Former President : हरियाणा के हिसार में भीम आर्मी के पूर्व जिला अध्यक्ष प्रदीप भानखड़ के खिलाफ 8 धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन पर जान से मारने की धमकी, सार्वजनिक बाधा उत्पन्न करने, समूह में हिंसा के लिए एकत्रित होने और रोड जाम करने जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं।
Kanwar Pal Gujjar: केजरीवाल के आरोप बेबुनियाद और…’, जहरीली यमुना वाले बयान पर भड़के कंवरपाल गुर्जर
आपको बता दें कि कैमरी रोड स्थित लक्ष्मी विहार कॉलोनी के सैनिक अक्षय बल्हारा का पत्नी रेणुबाला के साथ दहेज और मारपीट को लेकर विवाद चल रहा था। 14 जनवरी को अक्षय का अपने साले लक्ष्यदीप व अन्य से विवाद हुआ।
रात में समझौते के लिए अक्षय अपने दोस्त यश, चंदन और छोटू के साथ रेलवे कॉलोनी के एक क्वार्टर पर गया, जहां लक्ष्यदीप, अजय धारीवाल, योगेश समेत अन्य ने उन्हें डंडों और पाइप से बुरी तरह पीटा। इस हमले के 13 दिन बाद 27 जनवरी को यश की मौत हो गई।
यश की मौत के बाद परिजनों और अनुसूचित जाति संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया। हालांकि, परिजनों का कहना है कि उन्हें पूछे बिना ही प्रदर्शन किया गया। इसके बाद प्रदीप भानखड़ पर मामला दर्ज किया गया, जिससे यह मुद्दा और तूल पकड़ सकता है। इस घटना से हिसार में तनाव का माहौल बना हुआ है।
ED Raid: पंचकूला सेक्टर 16 में ईडी की छापेमारी, टीम सुबह से कर रही पूछताछ, जानिए क्या है पूरा मामला