होम / FIR Registered Against Minister Aseem Goyal : हरियाणा के परिवहन मंत्री असीम गोयल के नाम से लुधियाना में एफआईआर दर्ज

FIR Registered Against Minister Aseem Goyal : हरियाणा के परिवहन मंत्री असीम गोयल के नाम से लुधियाना में एफआईआर दर्ज

• LAST UPDATED : April 5, 2024
  • जांच के बाद ही सच्चाई आ सकेगी सामने, फिलहाल पुलिस ने उन्हें कसूरवार नहीं ठहराया

India News (इंडिया न्यूज), FIR Registered Against Minister Aseem Goyal, चंडीगढ़ : प्रदेश के परिवहन मंत्री असीम गोयल एवं उनके परिजनों के नाम पंजाब के जिला लुधियाना में एक एफआईआर दर्ज हो गई है। इस केस में उनके पार्टनर अरविंद गोयल और उनके परिवार के कुछ सदस्यों पर आरोप लगाए गए हैं।शिकायत में असीम गोयल की पत्नी का भी नाम शामिल है, लेकिन पुलिस ने उन्हें कसूरवार नहीं ठहराया।

असीम गोयल और उनके संबंधितों के खिलाफ गंभीर आरोप

बताया जा रहा है कि शिकायत में असीम गोयल और उनके संबंधितों के खिलाफ गंभीर आरोप हैं। पुलिस के मुताबिक यह मामला मंत्री से पूछताछ के लिए उनका नाम शामिल हो सकता है। एफआईआर में कई लोगों का नाम शामिल है, जिनमें हिमांशू अग्रवाल (पति), अरविंद अग्रवाल उर्फ लक्की (ससुर), सास संगीता अग्रवाल, ननद महर अग्रवाल, चाचा ससुर सचिन अग्रवाल, चाची सास नीशू अग्रवाल आदि शामिल हैं।

शिकायतकर्ता दीक्षा ठुकराल ने बताया कि उनकी शादी 13 अगस्त 2021 को हिंदू रीति-रिवाज में रोयल आर्चिड मंसूरी में हुई थी। इसके पहले 6 जुलाई, 2021 को दोनों परिवारों की मीटिंग होती थी, जहां हिमांशू ने दीक्षा को पसंद किया था और रिश्ता पक्का हो गया था। उसके बाद सगाई की तारीख 11 जुलाई 2021 को तय की गई और शादी 13 अगस्त को हुई।

डेस्टिनेशन वेडिंग कराने की मांग की

शादी के खर्च के बारे में बताया जा रहा है कि लगभग 1.10 करोड़ रुपये खर्च हुए थे। शादी के बाद असीम गोयल और अरविंद अग्रवाल ने डेस्टिनेशन वेडिंग कराने की मांग की और शादी को मंसूरी में आयोजित किया। शिकायतकर्ता का कहना है कि उसे शादी के बाद अपने पति के दबाव के चलते उनके संबंधितों से बात करनी पड़ी और मालदीव हनीमून के दौरान भी उसे जलाया गया।

परिवार के बीच घरेलू मामले को लेकर केस : असीम गोयल

केस के संबंध में विस्तृत जांच की जा रही है और कई लोगों के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है। असीम गोयल ने अपने परिवार के साथ बताया कि उनका परिवार नेक है और कोई कमी नहीं है, जिसके कारण रिश्ता पक्का हो गया था। इस तरह केस एक परिवार के बीच की अंतर-घरेलू मामले को लेकर है, जिसमें कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं। जिसकी जांच के बाद ही सच्चाई सामने आ सकेगी और कार्रवाई होगी।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox