India News Haryana (इंडिया न्यूज), Faridabad : फरीदाबाद में किराने की दुकान में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख हरियाणा में फरीदाबाद में एक किराने की दुकान में अल सुबह भीषण आग लग गई, आग इतनी भयंकर थी कि इस हादसे में दुकान का अधिकांश सामान जलकर खाक हो गया। आगजनी की सूचना मिलते ही पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। वहीं इस बारे किराना स्टोर के मालिक ने बताया कि सुबह करीब 4:45 बजे पड़ोसियों ने फोन करके उन्हें सूचित किया कि दुकान से तेज धुआं निकल रहा है।वह तुरंत मौके पर पहुंचे, जैसे ही दुकान का शटर खोला, तो देखा कि आग काफी फैल चुकी थी।
उन्होंने तुरंत फायर ब्रिगेड को बुलाया, लेकिन तब तक आग ने पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले लिया था। दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। हालांकि आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है, ऐसा माना जा रहा है कि शायद आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है। इस इलाके में बिजली के खंभों पर बहुत सारी बिजली तारें लगी हैं, जो दुकान की तरफ जा रही हैं। यहां आए दिन शॉर्ट सर्किट की घटनाएं होती रहती हैं, जिससे यह संभावना जताई जा रही है कि इसी वजह से आग लगी हो। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।
Sania Panchal : हरियाणा की बेटी सानिया पांचाल ने लाल चौक से कन्याकुमारी तक शुरू की मैराथन