India News Haryana (इंडिया न्यूज), Rewari Fire: हरियाणा से लगातार आगजनी की ख़बरों का सामने आना एक चिंता का विषय बन गया है। लगातार एक के बाद एक जिले से आगजनी के मामले सामने आते रहे हैं। हाल ही में रेवाड़ी की एक फक्ट्री भी आग का शिकार हुई। दरअसल, रेवाड़ी के गढ़ी बोलनी रोड स्थित अमनगनी सोसायटी के पास ऐके मेगा मार्ट में सोमवार की शाम में अचानक भीषण आग लग गई। कुछ ही देर में आग इतनी ज्यादा बढ़ गई कि उस पर काबू पाना मुश्किल हो गया। हर तरफ काला धुंआ छा गया। दुकान में पेंट, हार्डवेयर, सैनिटरी और इलेक्ट्रिक का सारा सामान खाक बन गया , और ये साड़ी ऐसी चीजें थी जिससे आग और ज्यादा भड़क उठी।
आपको बता दें आग इतनी ज्यादा बढ़ गई थी कि आग को बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की करीब आधा दर्जन गाड़ियां बुलानी पड़ी लेकिन फिर भी आग को कंट्रोल में लाने के लिए 2 घंटे से भी ज्यादा लग गया। आपको बता दें, फायर कर्मियों को आग बुझाने में काफी मेहनत करनी पड़ी। लेकिन, गनीमत ये रही है की जान माल का कोई नुक्सान नहीं हुआ है लेकिन दुकानदार को लाखों का नुकसान झेलना पड़ा। अभी तक ये बात नहीं पता लग पाई है कि ये आग कैसे लगी। कई लोगों का कहना है कि शॉर्ट सर्किट के कारण ये आग लगी। वहीं अभी इस मामले की जांच जारी है।
इलाके के लोगों ने जानकारी दी कि शाम लगभग साढ़े 5:30 बजे के आसपास दुकान में से काला धुआं निकलने लगा। इस दौरान जो लोग दुकान में कार्य कर रहे थे वो हड़बड़ा कर बाहर की तरफ भागे। अचानक से आग की लपटें उठने लगी। फायर ब्रिगेड को करीब 5 बजकर 33 पर आग लगने की सूचना मिली थी। सूचना के करीब 10 मिनट बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी वहां पहुँच गई थी। पहले फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां पहुंची थी। मगर वो आग पर काबू करने में असमर्थ रहीं। उसके बाद फायर ब्रिगेड की करीब छह गाड़ियां वहां पर पहुंची। तब जाकर 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), One Nation One Election : केंद्रीय मंत्रिमंडल ने गुरुवार को…
बढ़ते सड़क हादसों ने हरियाणा के लोगों को अलग ही चिंता में दाल दिया है।…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Poor Memory : कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो…
इस समय हरियाणा के नारनौल से बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, हरियाणा के…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Diljit Dosanjh Show Advisory : चंडीगढ़ बाल अधिकार संरक्षण आयोग…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Amritsar News : पंजाब के जिला अमृतसर में बाबा बकाला…