India News Haryana (इंडिया न्यूज), Sonipat News : सोनीपत के कुम्हार गेट स्थित एक तीन मंजिला मकान में बीती रात बिजली शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। इस आगजनी की घटना में घर का सारा सामान जलकर राख हो गया। वहीं घटना के दौरान मकान में फंसे सदस्यों ने छत से कूदकर अपनी जान बचाई। हालांकि मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया, लेकिन घर का सारा सामान जलने से मकान मालिक को काफी आर्थिक नुकसान हो गया।
वहीं उक्त आगजनी की घटना की सूचना मिलने पर पूर्व मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार से बातचीत की। पीड़ित परिवार ने भाजपा नेता को अपनी समस्या बताते हुए मदद की गुहार लगाई। राजीव जैन ने भरोसा दिलाया कि वह जिला प्रशासन और सरकार से संपर्क करके आर्थिक सहायता दिलाने की कोशिश करेंगे।
जानकारी मुताबिक़ मकान मालिक सचिन जैन ने बताया कि रात लगभग 11 बजे जब परिवार सो रहा था, तभी आग की लपटें उठती दिखीं। सचिन ने बताया कि मकान के नीचे स्थित दुकान का शटर बंद था, जिस वजह से आग की लपटें तेजी से ऊपर के मंजिलों तक पहुंच गई। इस आगजनी में दो ई-रिक्शा, सोफे, एयर कंडीशनर और अन्य घरेलू सामान जलकर खाक हो गया। वहीं मकान की दीवारों और छत को को भी काफी क्षति पहुंची है। सचिन ने बताया कि आकलन के हिसाब से करीब 10–12 लाख रुपए का नुकसान हुआ है।