होम / Fire In Marriage Palace : फतेहाबाद में शादी समारोह के दौरान मैरिज पैलेस में लगी आग

Fire In Marriage Palace : फतेहाबाद में शादी समारोह के दौरान मैरिज पैलेस में लगी आग

• LAST UPDATED : July 14, 2024
  • आग से पूरा टेंट, कुर्सियां आदि जलकर राख

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Fire In Marriage Palace : फतेहाबाद के गांव नागपुर में रविवार को एक मैरिज पैलेस में भयंकर आग लग गई। आगजनी की घटना के वक्त पैलेस में शादी समारोह का कार्यक्रम चल रहा था, जिससे वहां अचानक भगदड़ मच गई। आग से पूरा टेंट, कुर्सियां आदि जलकर राख हो गए और बताया जा रहा है कि आग के चलते लाखों का नुकसान हो गया है।

जब तक आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया गया, तब तक पूरा टेंट जलकर राख हो चुका था, वहीं आग इतनी भयंकर थी कि साथ लगते एक कमरे में पड़े बेड तक आग पहुंच गई। कपड़े जलने के कारण ऊपर से आग की लपटें नीचे गिर रही थी। जिस कारण कोई अंदर आग बुझाने के लिए जा तक नहीं सका। चंद ही मिनटों में सब कुछ राख हो गया।

Fire In Marriage Palace

Fire In Marriage Palace

Fire In Marriage Palace : पंखे में हुए शार्ट सर्किट के कारण लगाई आग

जानकारी के अनुसार नागपुर निवासी पवन और प्रदीप सरदूलगढ़ रोड पर मैरिज पैलेस चलाते हैं। जहां साथ लगते गांव मूसा ढाणी के गुलाब सिंह की बारात आई हुई थी। लड़की पक्ष के लोग भी मानसा से यहीं आए हुए थे। दोपहर को अचानक पंखे में हुए शार्ट सर्किट से वहां लगे टेंट के पर्दों ने आग पकड़ ली।

चूंकि टेंट में कपड़ा ही लगा हुआ था, इसलिए आग देखते ही देखते पूरे पंडाल में फैलती गई और उसकी लपटें नीचे गिरने लगी। जिससे एक तरह से वहां भगदड़ मच गई। वहीं आग ने पास के कमरे में रखे गए बेड को भी अपनी चपेट में ले लिया। एक अनुमान के मुताबिक आग से 5 से 7 लाख रुपए के नुकसान का अनुमान है।

यह भी पढ़ें : GTB Hospital Delhi : दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में मरीज की गोली मारकर हत्या

यह भी पढ़ें : Leopard Death Mystery : 5 साल 5 महीने बाद भी तेंदुए की मौत का नहीं खुल पाया राज

 

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT