इंडियान्यूज़, Panipat News : हरियाणा के पानीपत शहर में जीटी रोड पर स्थित बिल्डिंग में आग लग गई। आग लगने की वजह से बिल्डिंग में संचालित यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का आगे वाला हिस्सा और नेशनल इंश्योरेंस सर्विस कार्यालय का स्टोर रूम पूरा जलकर खाक हो गया। राह पर जाने वाले लोगों ने इसकी सूचना कंट्रोल रूम नंबर पर दी।
सूचना मिलते ही दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंच गयी। डेढ घंटे कड़ी मशक्कत करने के बाद दमकल की गाड़ियां आग पर काबू पाने में कामयाब रही। आग बुझने के बाद पता लग पाया कि बैंक की ATM मशीन और इंश्योरेंस कार्यालय के स्टोर रुम में रखे सभी दस्तावेज जल कर ख़ाक हो गए।
मौके पर बैंक की तरफ से पवन व इंश्योरेंस कार्यालय की तरफ से पहुंचे रवि शर्मा ने बताया कि अभी आगे लगने की वजह से हुए नुकसान का पता नहीं लग पा रहा है। क्योंकि धुआं और तपिश के कारण अभी वे बिल्डिंग में एंटर नहीं कर पाए है। पूरी जांच करने के बाद ही वे बता पाएंगे की कितना नुकसान हुआ है।
यह भी पढ़ें : 4 आईएएस और 16 एचसीएस अधिकारियों की स्थानांतरण एवं नियुक्ति
दमकलकर्मी रविंद्र ने बताया कि उन्हें सुबह लगभग 5:15 बजे आग लगने की सुचना मिली। सूचना मिलते ही दमकल की दो गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंच गयी। सुबह 6:50 बजे के आस पास आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया।
आग लगने का मुख़्य कारण बिल्डिंग के बाहर लगे ट्रांसफर को बताया जा रहा है। राहगीरों के अनुसार ट्रांसफार्मर में देर रात से ही स्पार्किंग हो रही थी। इसी की वजह से हाई वोल्टेज तारों में आग लग गयी और वो फैल गई, जिससे दोनों जगह आग की चपेट में आ गयी।
यह भी पढ़ें : आय से अधिक संपत्ति के मामले में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौटाला दोषी करार