होम / Fire In Train coach फर्रुखाबाद में बड़ा हादसा, यात्री बाल-बाल बचे

Fire In Train coach फर्रुखाबाद में बड़ा हादसा, यात्री बाल-बाल बचे

• LAST UPDATED : December 27, 2021

इंडिया न्यूज, लखनऊ:

Fire In Train coach उत्तर प्रदेश के जिला फरुखार्बाद में कासगंज पैसेंजर ट्रेन की एक बोगी में आग लगने से हड़कंप मंच गया। गनीमत रही कि बड़ा हादसा नहीं हुआ। बता दें कि घटना रविवार देर रात की है। जानकारी के अनुसार हरसिंहपुर गोवा हॉल्ट से जैसे ही गाड़ी पौने 12 बजे रवाना हुई तो उसके इंजन के बाद साथ लगते तीसरे डिब्बे में आग लग गई।

गार्ड ने ट्रेन रुकवाई (Fire In Train coach)

गार्ड ने तीसरे डिब्बे में लगी आग को सबसे पहले देखा और गाड़ी को हथियापुर रेलवे क्रासिंग के पास रुकवाया। इसके बाद इंजन से पीछे के तीसरे डिब्बे को अलग किया गया है।

डर के कारण कूदने लगे थे यात्री Fire In Train coach)

बोगी में आग देखकर डर के कारण यात्री बाहर कूदने लगे थे। कुछ यात्रियों के घायल होने की भी सूचना है। आरपीएफ के इस्पेक्टर वीरेंद्र कुमार ने बताया आग लगने के कारण बोगी में सवार डर गए थे। बाद में आग पर काबू पाया गया।

Also Read: Omicron Outbreak India Update 19 राज्यों में 598 केस

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT