होम / 40 हजार में खेत ठेके पर लिया, आग ने सब कुछ राख कर दिया

40 हजार में खेत ठेके पर लिया, आग ने सब कुछ राख कर दिया

• LAST UPDATED : April 13, 2021
रोहतक/राजकुमार
महम चौबीसी के बलंबा के रहने वाले किसान के खेत में पकी फसल घर पहुंचने से पहले राख में बदल गई… एक एकड़ गेहूं की फसल में लगी आग ने सब कुछ राख कर दिया… आग की सूचना देने के बावजूद भी फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर नहीं पहुंची… जिसके बाद गांव वालों की मदद से किसानों ने खेत में लगी आग पर काबू पाया

ठेके पर लिया था खेत, सब कुछ राख

किसान नन्हा का कहना है कि उसने ये खेत ठेके पर लिया था.. जिसके बदले उसने एक एकड़ के 40 हजार रुपए खेत के मालिक को चुकाए थे… उम्मीद के मुताबिक गेहूं की फसल अच्छी थी, उम्मीद थी कि इससे उसके थोड़े तो अच्छे दिन आएंगे.. लेकिन इस हादसे ने फसल के साथ उसके सपनों को भी जलाकर राख कर दिया…

गांव वालों ने की आर्थिक मदद की मांग

किसानों के आरोपों पर फायर ब्रिगेड विभाग का कहना है कि फोन करने वाले की लोकेशन ली तब तक किसानों ने आग पर काबू पा लिया था…किसानों ने बताया कि एक एकड़ गेहूं की फसल के अलावा एक फांस भी जल कर राख हो गए… वहीं गांव के किसानों ने सरकार से पीड़ित किसान को आर्थिक मदद देने की मांग की है
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT