बाप-बेटे को मारी गोली, पिता की मौके पर मौत, बेटा अस्पताल में भर्ती

पलवल/नितिन शर्मा

चांदहट थाना क्षेत्र में सनसनी खेज वारदात को अंजाम दिया गया,बाप और बेटे को एक साथ गोली मार दी गई जिससे इलाके में तनाव पूर्ण स्थिति बनी हुई है,आपको बता दें पूरी घटना चांदहट थाना इलाके में स्थित गन्निका गांव में बीती देर रात बाप बेटे को गोली मार दी गई, गोली लगने से पिता की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बेटा गंभीर रूप से घायल अस्पताल में भर्ती है, झगडे का कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है, पुलिस ने मौके पर पहुंच कर पहले तो शव को कब्जे में लेकर सरकारी अस्पताल के मार्चरी हाउस में रख दिया गया, और जांच शुरू कर दी, एसएचओ चांदहट थाना रामचंद्र जाखड ने बताया कि झगड़ा किस बात को लेकर हुआ है अब तक पता नहीं चला है जांच की जा रही है, गांव गन्निका निवासी केहर सिंह और उसके बेटे साहिल को गोली मारी गई जिससे केहर सिंह की मौत हो गई जबकि साहिल गंभीर तौर पर घायल अस्पताल में भर्ती है।

Rajan.Agrawal@itvnetwork.com

Share
Published by
Rajan.Agrawal@itvnetwork.com

Recent Posts

Karnal News : छात्रा दीक्षा की बड़ी उपलब्धि…खोजा वास्तविक क्षुद्रग्रह, अब जिस पर नासा करेगा शोध, इस स्कूल की छात्रा है दीक्षा 

मेन ब्रांच दयाल सिंह स्कूल की छात्रा दीक्षा ने खोजा वास्तविक क्षुद्रग्रह प्रवीण वालिया-करनाल, India…

29 mins ago