प्रदेश की बड़ी खबरें

Yamunanagar News : ‘टायर पर फायर’…फ़िल्मी अंदाज़ में पुलिस नाका देख युवक ने भगाई कार, पुलिस ने अवैध असला सहित किया गिरफ्तार 

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Yamunanagar News : सीलिंग प्लान में चेकिंग के दौरान यमुनानगर पुलिस ने एक युवक को अवैध असले के साथ गिरफ्तार किया है। दरअसल सीलिंग प्लान के तहत यमुनानगर पुलिस पूरे शहर में अलग अलग जगह नाकाबंदी कर आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग कर रही थी।इस दौरान एक कार जिसमें दो युवक सवार थे उन्होंने पुलिस की नाकाबंदी को देख कार को भगा लिया। पुलिस की टीम ने कार का पीछा करते हुए संतपुरा गुरुद्वारा तक पहुंची और कार के टायर पर फायर कर कार सवार युवक को दबोच लिया।उसके कब्जे से लोडेड एक अवैध असला भी मिला हैं।मौके से उस कार में बैठा युवक फरार हो गया ।पुलिस की टीम जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लेगी।

Yamunanagar News : युवक का बैकग्राउंड भी चेक किया जाएगा

डीएसपी राजेश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि सीलिंग प्लान के तहत यमुनानगर पुलिस की टीम ने एक युवक को अवैध असले के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवक का नाम अभिमन्यु है और यह कॉलेज का छात्र है और जगाधरी के गांव जय धरी का रहने वाला है। उन्होंने बताया कि जिस वक्त इसे पकड़ा गया इसके साथ इसका एक और साथी भी था, जिसके पास एक बैग था हो सकता है कि उसमें भी कोई संदिग्ध सामान हो। जल्द ही उस तक भी पहुंच जाएगा और वहीं उन्होंने कहा कि पकड़े गए युवक का बैकग्राउंड भी चेक किया जाएगा और यह अवैध असला कहां से लेकर आया इसकी भी जांच की जाएगी।

क्या कहते हैं डीएसपी राजेश कुमार

आपको बता दें कि अपराध को कम करने और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस समय समय पर सीलिंग प्लान के तहत शहर के मुख्य जगहों पर नाकेबंदी कर विशेष चेकिंग अभियान चलाती है। ताकि कोई वारदात हो तो सीलिंग प्लान के तहत जैसे ही वीटी हो तो वारदात करने वालों को पकड़ा जा सके। फिलहाल यमुनानगर पुलिस ने सीलिंग प्लान में अवैध फैसले के साथ इस युवक को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है।

Kumari Selja : ‘ये योजना’ जहां-जहां शुरू की, वहीं बुरी तरह रही फ्लॉफ़, जानें सैलजा ने सरकार की किस योजना पर साधा निशाना 

Karnal News : बुजुर्ग पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला, 8 साल की बच्ची को छत से फेंका, आखिर किस रंजिश के तहत दिया इस खौफनाक वारदात को अंजाम  

Anurekha Lambra

Recent Posts