India News Haryana (इंडिया न्यूज),Haryana Fire: हरियाणा में दिवाली के उत्सव पर कई इलाकों में मातम का माहौल बन गया। दिवाली की रात हरियाणा में कई जिलों में पटाखे जलाने के कारण भीषण आग लग गई। और इन आग की लपटों ने कई वाहनों समेत दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। जहाँ देश में खुशी का माहौल था, वहीं हरियाणा के कुछ इलाकों में अफरा-तफरी मची हुई थी। ऐसे में सबसे अधिक आग लगने के मामले अंबाला और रेवाड़ी से सामने आए हैं।
दिवाली के बाद दीयों का क्या करें? कहीं आप तो नहीं कर रहे ये भूल
जहाँ अंबाला में दो जगह आग लगी वहीं रेवाड़ी में भी खास दिवाली की रात में 6 जगह आग लगी। इस भीषण आग ने कारों और ऑटो के अलावा, लाखों रुपये का सामान राख कर दिया। अगर बात करें सोनीपत के गोहाना की तो इन जिलों में भी एक दो जगह आतिशबाजी से आग लगने की घटनाएं हुई हैं। लेकिन राहत की बात यह है कि आग लगने से किसी की जान का नुकसान नहीं हुआ।
Road Accident: भीषण हादसा! कार ने बाइक को मारी टक्कर, गांव जा रहे थे युवक, मौके से कार चालक फरार
सूत्रों के मुताबिक अंबाला शहर में पार्किंग में आग लग गई। वहीं इस दौरान आग की चपेट में चार कारें और एक ऑटो आ गया। आग लगने के कारणों का पता नहीं चला पाया है। लेकिन फायर ऑफिसर तरसेम राणा ने बताया कि रामबाग के पार्किंग स्थल में गाड़ियों में आग लगने की सूचना मिली थी और इस दौरान दो दमकल गाड़ियां यहां पहुंची थी। उन्होंने बताया कि 4 कारें और एक ऑटो रिक्शा में आग लग गई थी। उन्होंने बताय़ा कि अंबाला में गुरुवार को दिवाली के दिन 5-6 जगहों पर आग लगने की जानकारी मिली है।
CM Yogi News: हरियाणा समेत कई राज्यों को CM योगी ने दी स्थापना दिवस की बधाई, जानिए क्या कहा?